बरवाला.पंजाब और हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरवाला में भ्रूण लिंग जांच करते नर्स समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटाॅप, 15 हजार कैश, ऑक्सीटसिन इंजेक्शन आदि बरामद किए हैं।
पुलिस ने हिसार की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल के बयान पर बरवाला के सुशील, गांव जेवरा की ममता, गांव कनौह के प्रेम व जनता अस्पताल के संचालक डॉ. अनंत राम के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीम ने एक महिला को जनता अस्पताल में भेजा, जहां उसकी बात नर्स ममता से हुई। ममता ने सुशील के पास भेज दिया।
महिला से सुशील ने भ्रूण लिंग जांच के 30 हजार रुपए मांगे। महिला ने कहा 27 हजार हैं। 27 हजार रुपयों में ही बात बन गई। महिला को जनता अस्पताल में भेज दिया। टीम ने प्रेम व ममता को गांव जेवरा के मोड पर काबू कर लिया। पुलिस ने सुशील को उस समय काबू किया, जब वह बस अड्डे से भागने की फिराक में था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today