Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अविश्वास प्रस्ताव रोकने के लिए घूस लेते 2 पार्षदों समेत 5 गिरफ्तार

0
95

हिसार.फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने के एवज में 3.5 लाख रु. की टोकन मनी लेते दो पार्षदों समेत 5 लोगों को हिसार विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनमें वाइस चेयरपर्सन कमला भुक्कर के मामा महेंद्र (भाजपा समर्थक), पार्षद मंदीप उर्फ नीटू गिल व उसके पति टीटी राम उर्फ टीटू गिल (कांग्रेस समर्थक), पार्षद सुरजीत (भाजपा समर्थक) व उसका साथी महेंद्र शामिल है।

डीएसपी विजिलेंस सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिप चेयरपर्सन गीता नांगली के पति कृष्ण नांगली ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से रोकने के लिए वाइस चेयरपर्सन और पार्षदों ने कुल 38 लाख रुपए मांगे थे। वहीं, वाइस चेयरपर्सन कमला भुक्कर का कहना है कि मेरा मामले से कोई लेना-देना नहीं है। रिश्तेदार वहां कैसे पहुंचा मुझे नहीं पता।

सप्ताहभर से बना रहे थे दबाव : कृष्ण नांगली ने बताया कि वाइस चेयरपर्सन कमला भुक्कर ने 14 लाख, मंदीप उर्फ नीटू गिल ने 9 लाख और सुरजीत ने 14 लाख रुपए मांगे थे। इन्होंने चेतावनी दी थी कि 10 दिसंबर को टोकन मनी के तौर पर साढ़े तीन लाख रुपए नहीं दिए तो 12 दिसंबर को बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पास करके गीता को चेयरपर्सन के पद से हटवा देंगे। ये पिछले एक सप्ताह से लगातार कॉल कर रुपए मांग रहे थे। इनकी करीब 16 कॉल रिकॉर्डिंग हैं। इनमें वाइस चेयरपर्सन कमला भुक्कर की सौदेबाजी करती कई कॉल्स हैं। परेशान होकर विजिलेंस को शिकायत दी।

विजिलेंस ने ऐसे कसा शिकंजा : आरोपियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ने के लिए विजिलेंस डीएसपी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में रेड पार्टी का गठन हुआ। इसमें एसआई धर्मबीर दहिया, एएसआई मनमोहन, एचसी धर्मबीर और तहसीलदार फतेहाबाद छेलूराम साथ थे। चेयरपर्सन के पति कृष्ण नांगली से आरोपियों ने फोन पर संपर्क किया था। इसलिए उन्हें पकड़वाने के लिए हिसार बुला लिया था। बस स्टैंड के पास कार में बैठी कांग्रेस समर्थित पार्षद मंदीप उर्फ नीटू गिल आैर उनके पति टीटी राम उर्फ टीटू गिल को एक लाख रुपए व मिर्जापुर रोड स्थित चांद सितारा होटल के पास भाजपा समर्थित वाइस चेयरपर्सन कमला भुक्कर के मामा महेंद्र, पार्षद सुरजीत और एक अन्य महेंद्र को ढाई लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

5 arrested including 2 councilors taking bribe