मोता सिंह नगर मार्केट में ट्रांसपोर्टर शशि शर्मा और उनके बेटे सार्थक शर्मा पर अटैक के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी रंजीत सिंह उर्फ सोनू भलवान को गिरफ्तार किया है। राज नगर के रहने वाले सोनू को कोर्ट में पेश कर 12 दिसंबर तक रिमांड हासिल किया है। सोनू से एक पिस्टल मिली है, जिसे अमरजीत ने शशि शर्मा पर ताना था। वहीं, 5वें आरोपी जतिंदरजीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने दलबीर की गिरफ्तारी के लिए रेड की है। जतिंदर को 13 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है। केस में 9 आरोपियों में से 6 पकड़े जा चुके हैं। मुख्यारोपी दलबीर सिंह, न्यू गुरु नानक नगर के अमरजीत और न्यू गुरु अमर दास नगर के सुखविंदर की तलाश है।
पुलिस को तीन और आरोपियों की तलाश
डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) गुरमीत सिंह और एडीसीपी सिटी-2 डी. सुडरविजी ने इतवार रात एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने नेशनल हाईवे पर कालिया कॉलोनी नहर के पास से आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल मिला।
12 दिसंबर तक रिमांड पर लिया।
सोनू पर पहले से मारपीट के 3 मामले दर्ज…सोनू ने माना कि उस पर पहले ही मारपीट के 3 केस दर्ज हैं। दो में वह बरी हो चुका है। वह दलबीर के कहने पर ही हमले में शामिल हुआ था। हमले के बाद अमरजीत उसे पिस्टल देकर दलबीर के साथ निकल गया था। डीसीपी ने कहा कि दलबीर के पकड़ में आने के बाद ही पता चलेगा कि अटैक क्यों किया। डीसीपी ने कहा कि केस में 6 आरोपी पुलिस पकड़ चुकी है। जिक्रयोग है कि 27 नवंबर की दोपहर मोता सिंह नगर मार्केट में हमला कर शशि और उनके बेटे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today