मोहाली.जालंधर के इंजीनियरिंग कॉलेज से पकड़े गए 3 कश्मीरी लड़कों के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जांच अपने हाथ में ले ली है। एनआईए की ओर से तीनों आरोपी स्टूडेंट्स को जालंधर से मोहाली की स्पेशल एनआईए कोर्ट में लाया गया था। कोर्ट की ओर से तीनों लड़कों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया।
अब इस मामले की एनअाईए गहनता से जांच करेगा। जालंधर पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज से जाहिद गुलजार निवासी अवंतीपोरा श्रीनगर, मोहम्मद इदरीश शाह और यूसुफ रफीक बट्ट निवासी पुलवामा को गिरफ्तार किया था। एनआईए काेर्ट में इस मामले की सुनवाई 21 दिसंबर को की जाएगी।कड़ी सुरक्षा के साथ किया कोर्ट में पेश: जब तीनों कश्मीरी लड़कों को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा तीनों आरोपियों के चेहरे काले कपड़े से ढके हुए थे। ताकि आरोपियों की पहचान जाहिर न हो सके। जिस समय पुलिस आरोपियों को कोर्ट रूम के अंदर ले जा रही थी तो आम लोगों की एंटी कोर्ट के फ्रंट डोर से बंद कर दी गई और भारी सुरक्षा के बल के साथ पहले इन आरोपियों को कोर्ट रूम पहुंचाया और उसके बाद लोगों के लिए रास्ता खोला।
2 कर रहे थे बीटेक, तीसरा था मेडिकल स्टूडेंट…
पंजाब पुलिस की टीम ने जालंधर के सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से बीटेक कर रहे 2 स्टूडेंट्स और सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस को पता चला था कि इन आरोपियों में से एक आरोपी यूसुफ आतंकी जाकिर मूसा का चचेरा भाई था। जिसके सिर पर 15 लाख रुपए का इनाम था। पकड़े गए आरोपियों से 1 एके-47, इटली से बनी पिस्टल और 1 किलो आरडीएक्स जैसा विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ जालंधर थाना सदर में धोखाधड़ी की साजिश, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम आदि के तहत केस दर्ज किया गया था। इन लड़कों का संबंध पाकिस्तान की आतंकी एजेंसी जैश-ए-मोहम्मद से भी बताया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today