अमृतसर.सुल्तानविंड रोड रांझे की हवेली में मंगलवार सुबह पटियाला की 20 साल की युवती की मौत के बाद संस्कार करने की कोशिश में बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती की मौत नशे के ओवरडोज से हुई थी। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिव इन में रहती रेणु बाला और जग्गू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं। बुधवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
सुल्तानविंड रोड स्थित रांझे दी हवेली इलाके में पिछले एक साल से लीव इन रिलेशनशिप में रह रही रेणु बाला और जग्गू के घर पर दो दोस्त मनी चुग्गा और रविंदर कुमार गुच्छी आए। इन दोनों ने एक लड़की को घर में बुलाया। लड़की नशे की आदी थी तो उसे नशे का इंजेक्शन लगाया।
जब लड़की को ज्यादा नशा हो गया तो उसे गली में ही फेंक दिया। गली में लड़की तड़पती रही और इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके खुर्द-बुर्द करने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से मामला खुल गया।
पड़ोस में एक और मौत होने पर आए लोगों ने दी सूचना :
लोगों को उसकी मौत का पता तब चला जब गली में ही रह रही लखविंदर कौर के पति की मौत हो गई और उनके घर कई रिश्तेदार आए हुए थे। इलाका निवासियों का कहना था कि लड़की को नग्न अवस्था में ही गली में फेंका गया था और 3-4 लोग उसे घसीटते हुए जग्गू के घर तक ले गए थे। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस पहुंच गई।
युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की भी लोगों ने जताई आशंका :
सुल्तानविंड रोड के रहने वाले लोगों ने आशंका जताई है कि राजपुरा की 20 साल की युवती की नशे के ओवरडोज से मौत होने से पहले उसके साथ रेप किया गया हो सकता है। लेकिन अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। चौकी शहीद ऊधम सिंह नगर के इंचार्ज भुपिंदर सिंह ने कहा कि दो आरोिपयों को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। इनसे पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी :
चौकी शहीद ऊधम सिंह नगर के इंचार्ज भुपिंदर सिंह ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवती की मौत नशे के ओवरडोज से ही हुई है। शव को डेड हाउस में 72 घंटे के लिए रख दिया है।
कैप्टन की नशा मुक्त सूबा की शपथ के 3 साल :
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 15 दिसंबर 2015 को सरकार बनने से पहले बठिंडा में चुनावी रैली के दौरान गुटका साहिब लेकर वादा किया कि 4 हफ्ते में पंजाब को नशा मुक्त कर दूंगा। उनकी सौगंध काम आई और सरकार भी बन गई। वादे किए तीन साल हो गए और सरकार बने दो साल मार्च में पूरे हो जाएंगे। लेकिन सूबे में नशे के हालत नहीं बदले। आए दिन नशे के ओवरडोज से मौतें जारी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today