टीवी डेस्क. काॅमेडियनकपिल शर्मा ने शादी से पहले अपनी और गिन्नी की लव स्टाेरी के बारे में पहली बार खुलकर बात की। उन्होंनएक मीडिया हाउस से बात करते हुएकि जिससे (गिन्नी) वे शादी करने जा रहे हैं उसके पापा ने कभी उनका शादी का प्रपोजल रिजेक्ट कर लिया था। ये प्रपोजल उनकी मां गिन्नी के घर लेकर गई थीं।
13 साल पहले हुई थी मुलाकात :कपिल ने बताया- ‘मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर का नेशनल विनर था। बात 2005 की है जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ता था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आईं थीं और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी।
गिन्नी से इम्प्रेस हो गए थे कपिल : कपिल ने बताया-उस वक्त गिन्नी 19 साल की और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन लेने के दौरान मैं गिन्नी से काफी इम्प्रेस हुआ। मैंने उसे ही लड़कियों के ऑडिशन लेने को कह दिया। जब हमने रिहर्सल शुरू की तो वह मेरे लिए खाना लेकर आने लगी। मुझे लगा कि ये सब वह मुझे रिस्पेक्ट देने के लिए कर रही हैं।
देखते ही आ गए थे पसंद : गिन्नी ने बताया- ‘कपिल को देखते ही मैं उन्हें लाइक करने लगी थी। और इसलिए मैं उनके लिए खाना लेकर आने लगी थी’। कपिल ने बताया- ‘एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी तुझे लाइक करती हैं लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ। एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछा – क्या तुम मुझे लाइक करतीहो और उसका जवाब हां था।
फिर तोड़ दिए थे सारे रिश्ते :कपिल ने बताया- ‘गिन्नीने मुझे बहुत कम उम्र में काम करते देखा था। और हमारे बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग बैठ गई थी। मैं मुंबई आ गया ऑडिशन के लिए। लेकिन रिजेक्ट हेा गया। मैंने फोनकर गिन्नी को कहा मुझे कभी कॉल मत करना। मैंने दोस्ती तोड़ दी क्योंकि इस दोस्ती का कोई फ्यूचर नहीं था। वे फाइनेंशियली मुझसे ज्यादा अच्छे घर से थी। और हमारी कास्ट भी अलग थी। हालांकि दोबार ऑडिशन में सिलेक्ट होने पर गिन्नी ने मुझे फोन करके बधाई दी।
कर दिया प्रपोजल रिजेक्ट :कपिल कहते हैं -जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का प्रपोजल लेकर गिन्नी के पापा के पास गई। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर मैं अपने काम में बिजी हो गया।मुंबई में सेटल होने के बादमेरी लाइफ में काफी बदलाव आए। मुझे अहसास हुआ कि इतना कुछ हुआ है लेकिन इसने मुझे कभी डिस्टर्ब नहीं किया। इतना पैशेंस किसी में नहीं देखा मैंने। जब लाइफ में गड़बड़ चल रही थी उसी वक्त मैंने तय किया कि यही शादी करने का सबसे सही वक्त है।
बहुत केयरिंग हैं कपिल : गिन्नी ने बताया- कपिल बहुत ही केयरिंग पर्सन है। इसके जैसा दूसरा कोई नहीं है और इससे बेहतर मुझे कोई मिल भी नहीं सकता। यदि वो अपनी मां और बहन को प्यार करता है तो अपनी पार्टनर को तो प्यार करेगा ही।
कपल ने शेयर किया शादी का प्लान : कपिल और गिन्नीकी शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today