कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिनांकुर नाग की करंट लगने से मौत हो गई। वे डबल्स में नंबर एक खिलाड़ी थे। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि त्रिनांकुर कोलकाता में एक रेल कार शेड में काम कर रहे थे, उसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई। वे शेड में हाई टेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आ गए थे। त्रिनांकुर को पूर्वी रेलवे के बीआर सिंह अस्तपताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
-
त्रिनांकुर की असामयिक मौत पर शोक जताते हुए पूर्वी रेलवे वरिष्ठ अधिकारी के हरिंद्र राव ने कहा कि घटना के संबंध में अगर किसी को दोषी पाया गया तो उसे दंडित किया जाएगा। वह हमारे रेलवे परिवार का हिस्सा था।
-
वहीं, पश्चिम बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन के शेखर सी बिस्वास ने कहा-त्रिनांकुर खेल कोटा के तहत पूर्वी रेलवे में भर्ती हुए थे और वे पिछले चार-पांच सालों से कंकुर्गची कार शेड में काम कर रहे थे।
-
त्रिनांकुर जुलाई 2011 में मॉरीशस में एक कोचिंग कैंप और टूर्नामेंट के लिए गई भारतीय अंडर -19 टीम के सदस्य थे। उन्होंने कई सालों तक जूनियर और सीनियर वर्गों में राज्य का प्रतिनिधित्वकिया था।