अजमेर.भाजपा केप्रवक्ता औरपूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी केखुद को कश्मीरी ब्राह्मण बताने परचुटकी ली। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का जो भी गोत्र बताया जा रहा हाे, लेकिन हम तो यह जानते हैं कि वह दिवंगतफिरोज गांधी के पोते हैं और फिरोज गांधी कश्मीरी पंडित नहीं थे।” शाहनवाज सोमवार को जियारत के लिए अजमेर पहुंचे थे। उनका दावा है कि वसुंधरा राजे एक बार फिर राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेंगी।
प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल पर शाहनवाज ने कहा, “राहुल गांधी काे चुनाव आते ही गोत्र, मजहब की याद आती है, जबकि यही लोग हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ते रहे हैं।” सिर्फ एक मुस्लिम कोटिकट देने के सवाल परशाहनवाज ने कहा, ‘मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य में कांग्रेस ने मात्र दो मुस्लिमों को टिकट दिए, उनसे कोई नहीं पूछता। हमने तो जिताऊ उम्मीदवार देखकर टिकट दिए हैं।’
राहुल ने बताया था कौल दत्तात्रेय गोत्र बताया था
राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान के पुष्कर पहुंचे थे। यहां सरोवर की पूजा तथा ब्रह्माजी की आरती की। इस दौरान अपना गोत्र कौलदत्तात्रेय बता कर विरोधियों के सवाल का जवाब दे दिया। पुरोहित राजनाथ कौल ने कहा कि राहुल कश्मीरी ब्राह्मण हैं और उनका गोत्र कौल दत्तात्रेय है। पूजन के दौरान उन्होंने अपने गोत्र का उच्चारण किया। वही गाेत्र उनकी बही में लिखा हुआ है। उनके दादा फीरोज गांधी के पुष्कर आने का कोईप्रमाण बही में दर्ज नहीं है। उनकी दादी इंदिराजी और पिता राजीव दोनों ही दत्तात्रेय गोत्र बताते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today