Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

खूबसूरत डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी भी बेहतर; 4 प्वॉइंट्स में समझें कैसा है ये फोन

0
179

गैजेट डेस्क. एपल ने सितंबर को इस साल के तीन नए फोन- iPhone XS (10S) और XS Max (10S Max) को लॉन्च किया था। इसके साथ ही इस साल का सबसे सस्ता मॉडल iPhone XR (10R) भी उतारा था, जिसकी कीमत भारत में 76,900 रुपए से शुरू होती है। एपल के इस फोन में 6.1 इंच की LCD दी गई थी, साथ ही इसे 6 रंगों में लॉन्च किया था। इस फोन की बिक्री पिछले महीने से शुरू हो चुकी है और अगर आपने भी इस फोन को खरीदने का मूड बनाया है तो उससे पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ें।

स्पेसिफिकेशन :

डिस्प्ले 6.1 इंच
प्रोसेसर A12 बायोनिक चिप
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64/ 128/ 256 जीबी
फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल
बैटरी 2,942mAh
सिक्यरिटी फेस आईडी
सिम ड्युअल (नैनो+ eSIM)
कीमत

64 GB – 76,900 रुपए

128 GB – 81,900 रुपए

256 GB – 91,900 रुपए

    • इसमें 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसमें ऊपर की तरफ नॉच है। दिखने में ये फोन एपल के iPhone XS और XS Max की तरह ही लगता है।
    • इसके रियर पर ग्लास बैक बॉडी दी गई है, साथ ही फोन को एल्यूमिनियम फ्रेम से डिजाइन किया गया है। ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब ये वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

    एक्सपर्ट ओपिनियन : इसका साइज न ही ज्यादा छोटा है और न ही ज्यादा बड़ा। हालांकि, ग्लास बैक होने की वजह से उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं। ये फोन 6 रंगों में मिलता है और सभी रंग इसे प्रीमियम लुक देते हैं। हालांकि, LCD डिस्प्ले होने की वजह से इसमें iPhone XS और XS Max की तरह एक्सपीरियंस नहीं मिलता है।

    • एपल ने इसमें अपने लेटेस्ट A12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है और इसमें लेटेस्ट iOS 12 दिया गया है। यही प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर XS और XS Max में भी दिया गया है।
    • इसकी परफॉर्मेंस काफी तेज है और एक बार में 30 से ज्यादा ऐप्स खोलने में भी फोन हैंग नहीं होता। इसमें हीटिंग की समस्या भी नहीं आती।
    • मल्टीटास्किंग के अलावा हेवी गेमिंग के लिए भी ये फोन काफी बेहतर है।

    एक्सपर्ट ओपिनियन : इसमें एपल के लेटेस्ट प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम दी गई है, जो इस फोन की परफॉर्मेंस को काफी तेज बनाती है। फोन इसी रेंज के एंड्रॉयड फोन के मुकाबले ज्यादा तेजी से परफॉर्म करता है।

    • इसमें 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि XS और XS Max में ड्युअल रियर कैमरा मिलता है।
    • इसमें पोट्रेट मोड के अलावा बोकेड मोड का फीचर भी है और सिंगल लेंस होने के बाद भी ये फोन बोकेह मोड सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा फेस आईडी भी सपोर्ट करता है।
    • कैमरा ऐप में फ्लिकर डिटेक्ट सेंसर भी दिया गया है जिसकी मदद से फोटो लेते समय ऑटो व्हाइट बैलेंस मिलता है।

    एक्सपर्ट ओपिनियन : इसका फ्रंट और रियर कैमरा दोनों ही बेहतरीन क्वालिटी का है। हालांकि, अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो सिंगल रियर कैमरा थोड़ा निराश कर सकता है। लेकिन उसके बाद भी इसका कैमरा जबरदस्त काम करता है और कम रोशनी में भी अच्छी फोटो लेता है।

    • इसमें 2942mAh की बैटरी दी गई है जो अच्छा बैकअप देती है।
    • इसके साथ फास्ट चार्जर नहीं मिलता। हालांकि, ये फोन वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

    एक्सपर्ट ओपिनियन : इसका बैटरी बैकअप अच्छा है, लेकिन 0-100% तक चार्ज होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। वो इसलिए, क्योंकि इसके साथ 1A एडाप्टर चार्डर मिलता है।

    • अगर आप एपल के फैन हैं और नए मॉडल को खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है तो iPhone XR आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें ज्यादातर वही फीचर्स दिए गए हैं जो iPhone XS और XS Max में भी मिलते हैं।
    • अगर आप iPhone X खरीदने का सोच रहे हैं तो भी iPhone XR आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि ये फोन भले ही iPhone X से सस्ता है, लेकिन इसमें फीचर्स X के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं।
    • इसके अलावा अगर नया आईफोन खरीदने का प्लान है और आपके लिए XS ज्यादा छोटा और XS Max ज्यादा बड़ा है तो XR उसके बीच का है, जो बेहतर हो सकता है।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      apple iphone xr full review in hindi
      apple iphone xr full review in hindi