लुधियाना।25 वर्षीय युवती पर एसिड फेंकने के अगले दिन शुक्रवार सुबह पीड़िता के मोबाइल पर एक कॉल आई। युवती के पिता ने फोन रिसीव किया तो उन्हें धमकी मिली। फोन करने वाले शख्स ने बोला- बेटी चाहिए या रिश्ता। देख लिया मुझे इनकार करने का नतीजा। कॉल से सहमे परिवार ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कॉल की लोकेशन खंगाली तो अंतिम लोकेशन ट्रांसपोर्ट नगर थी। उसके बाद से नंबर बंद है। आरोपी का पता नहीं चल पाया। वहीं, पुलिस के हाथ घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज मिली है, जिसमें एक शख्स रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता के फोन पर आई कॉल, पिता ने उठाया तो बोला, बेटी चाहिए या रिश्ता
उधर, घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है। पिता ने बताया कि वीरवार रात वारदात के बाद से बेटी का फोन उनके पास ही था। शुक्रवार सुबह बेटी के फोन पर कॉल आया। जब उन्होंने फोन उठाया तो सामने बिहारी भाषा में शख्स बोला, 'देख लिया न मझे इनकार करने का नतीजा, खैर अब ये बताओ तुम्हें बेटी चाहिए या उसका रिश्ता। पुलिस को बताने की हिम्मत न जुटाना, मैं शाम को फोन करूंगा अपना फैसला बता देना तुम्हें क्या चाहिए?' पुलिस को दिए बयान में युवती के पिता ने अपने एक जानकार के बेटे का नाम लिया है। परिवार का कहना है कि उन्होंने एक कमेटी डाली हुई है। इससे बेटी का नंबर उसके पास पहुंच गया। दो महीने पहले उस लड़के ने शादी समारोह में उनकी बेटी से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन बेटी ने इनकार कर दिया था। इसके बाद उसने फोन पर धमकाया था कि शादी न की तो अंजाम बुरा होगा।
आशंका- तेजाब फेंकवाने को हायर किया बदमाश, घर के बाहर 15 मिनट किया इंतजार
युवती, उसके पिता का कहना है कि फुटेज में दिखे युवकों को नहीं जानते। ऐसे में उन्हें शक है कि मास्टरमाइंड कोई और है। उसने पैसे देकर किसी से वारदात कराई हो। वहीं, एसिड फेंकने वाला युवक सीसीटीवी में पीड़िता के घर के साथ बने प्लॉट में 15 मिनट तक खड़ा दिखा। एक साथी भी साथ था। आरोपी ने प्लॉट में खड़े होकर पानी की खाली बोतल काट उसके निचले हिस्से में कैनी से एसिड निकाल भरा। कैनी तेजाब फेंकना शायद मुश्किल होता। आरोपी ने एसिड से खुद को बचाने के लिए दस्ताने व लैदर के जूते पहने थे। फिलहाल एडीसीपी गुरप्रीत कौर को जांच में लगाया गया है। एडीसीपी राजवीर सिंह, एसीपी पवनजीत और अन्य अफसरों को जांच के लिए कहा गया है।
मंगेतर बोला, शादी तो इसी से करूंगा
उधर, पीड़िता के मंगेतर को जब वीरवार रात मामले का पता चला तो वो परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा। पेशे से सुपरवाइजर युवक, नौकरी पर न जाकर मंगेतर की देखभाल में लगा है। उसने कहा कि ये होनी थी, होनी को कौन टाल सकता है। लेकिन मैं उसे ही पत्नी बनाऊंगा, अगर शादी के बाद ऐसा कुछ होता तो क्या करता? इसलिए उसी से शादी करूंगा। जब तक वो ठीक होकर घर न आ जाए, मैं उसके पास ही हूं।
पीड़िता की हालत स्टेबल: डॉ. जयंती
पीड़िता पर टॉयलेट में इस्तेमाल करने वाला एसिड फेंका गया है। वह 25 से 30% झुलसी है, फिलहाल स्टेबल है। हफ्ते बाद बताया जा सकेगा कि उसकी सर्जरी होगी या नहीं? पुलिस को आरोपियों को पकड़ता चाहिए और उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि महिलाओं से ऐसे खौफनाक हादसे न हों। -डॉ. जयंती माला, हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्लास्टिक सर्जरी, सीएमसी
कॉल डिटेल्स से आरोपियों तक पहुंचेंगे
कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। साथ ही कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। कुछ फुटेज मिली है, जिसकी मदद से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। परिवार ने भी एक युवक पर शक जाहिर किया, जिसने धमकी दी थी। उन्हें भी राउंडअप किया गया है। -राजवीर सिंह, एडीसीपी 4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today