गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी OnePlus ने मंगलवार को दिल्ली में हुए एक इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को मंगलवार को न्यूयॉर्क में हुए इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। ये कंपनी का पहला फोन है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
The #OnePlus6T offers an unboxing experience like no other. https://t.co/alS5oOjgZc pic.twitter.com/pjJpIlj1Ad
— OnePlus (@oneplus) October 30, 2018
सिर्फ 0.34 सेकंड में अनलॉक होगा फोन:OnePlus का ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कम्पनी ने इस टेक्नॉलोजी को ‘स्क्रीन अनलॉक’ नाम दिया है। कम्पनी का दावा है की इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.34 सेकंड में ही फोन को अनलॉक कर देगा। इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी दिया है और कम्पनी का कहना है की इससे सिर्फ 0.3 सेकंड में फोन अनलॉक होगा।
लो लाइट में भी लेगा अच्छी फोटो:इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने ‘Nightscape’ नाम से एक नया मोड दिया है जिसकी मदद से लो लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकेगी। कम्पनी के मुताबिक, OnePlus 6 में भी ये फीचर सॉफ्टवेयर अपडेटके जरिए दिया जाएगा। इसके साथ ही ‘Studio Lighting’ के नाम से भी नया पोर्ट्रेट मोड दिया गया है।
23% ज्यादा चलेगी इसकी बैटरी:OnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कम्पनी का दावा है कि इसकी बैटरी OnePlus 6 के मुकाबले 23% ज्यादा चलेगी। OnePlus 6T की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है की 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन का बैकअप मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.41 इंच |
प्रोसेसर | क्वॉल्कॉम स्नैप्ड्रैगन 845 |
रैम | 6/8 जीबी |
स्टोरेज | 128/256 जीबी |
फ्रंट कैमरा | 16 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 16+20 मेगापिक्सल |
बैटरी | 3700mAh |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक |
ओएस | android 9.0 pie |
कीमत |
6GB+128GB – 37,999 रुपए 8GB+128GB – 41,999 रुपए 8GB+256GB – 45,999 रुपए |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today