Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

फेस आईडी के साथ सबसे पतला iPad Pro और रेटिना डिस्प्ले वाला MacBook Air लॉन्च

0
177

गैजेट डेस्क.टेक कंपनी एपल ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन सेंटर में साल के आखिरीहार्डवेयर इवेंट में आईपैड प्रो, मैकबुक एयर, मैकमिनी और एपल पेंसिल समेत कुल 5 प्रोडक्ट लॉन्च किए। एपल ने मैकबुक एयर की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 88,200 रुपए) और मैक मिनी की कीमत 799 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) रखी है। जबकि आईपैड प्रो को दो स्क्रीन साइज- 11 इंच और 12.9 इंच के साथ उतारा है।

आईपैडके 8 साल के इतिहास में पहली बारकंपनी ने होम बटन नहीं दिया है, ताकि बड़ी स्क्रीन मिल सके। इसके अलावा eSIM और फेस आईडी फीचर अनलॉक पहली बार मिलेंगे। वहीं, नई मैकबुक एयर में टच आईडी, यूएसबी-सी, 12घंटे का बैटरी बैकअप और खास रेटिना डिस्प्ले दिया है जो साढ़े 4 लाख रंगों को सपोर्ट करेगा।

ipad pro

आईपैड प्रो : कंपनी ने इस साल अपने लेटेस्ट प्रोसेसर A12 बायोनिक चिप से लैस नए आईपैड प्रो को लॉन्च किया है। ये कंपनी के अब तक के सबसे पतले आईपैड हैं, जिनकी मोटाई सिर्फ 5.9mm है। इसके साथ ही इनमें पहली बार फेस आईडी फीचर और ड्युअल सिम का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके दोनों ही मॉडल अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 11 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) और 12.9 इंच वाले मॉडल को 999 डॉलर (करीब 73,500 रुपए) में उतारा है।

macbook air

मैकबुक एयर : एपल ने सबसे पहले मैकबुक एयर से पर्दा उठाया जो 13.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। ये पहली बार है जब कंपनी ने मैकबुक में रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें इंटेल-कोर i5 के 8वीं जनरेशन केा प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16 जीबी तक की रैम और 1.5 टीबी तक का स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए टच आईडी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से फिंगरप्रिंट के जरिए डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग के बाद इसकी बैटरी 12 घंटे तक का बैकअप दे सकेगी। नए मैकबुक एयर को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं, इसे कंपनी 7 नवंबर से शिप करेगी।

mac mini

मैक मिनी : इसमें कंपनी ने 6-कोर का इंटेल प्रोसेसर दिया है और कंपनी का दावा है कि ये पुराने मॉडल के मुकाबले 60% ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स और 5 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसमें 64 जीबी तक का रैम सपोर्ट और 2 टीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसमें टी2 सिक्योरिटी चिप है जो बेहतर और सिक्योर लॉग-इन देता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ईथरनेट, थंडरबोल्ट पोर्ट, HDMI और यूएसबी-ए पोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 799 डॉलर (करीब 58,700 रुपए) रखी गई है।

apple pencil

एपल पेंसिल : इस इवेंट में कंपनी नई जनरेशन की एपल पेंसिल भी लॉन्च की। इसकी खास बात ये है कि इसे वायरलैस चार्ज किया जा सकता है। हालांकि आईपेड यूजर्स को इसे अलग से खरीदना होगा जिसकी कीमत 129 डॉलर (करीब 9,500 रुपए) रखी गई है। हालांकि, एपल पेंसिल सिर्फ नए आईपेड प्रो को ही सपोर्ट करेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

apple event 2018 macbook air ipad pro mac mini and apple pencil launch