Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सरदार पटेल की जयंती पर सात से 70 साल तक की उम्र के लोग दौड़े

0
124

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर बुधवार को यहां हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे। मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में जिम्नास्ट दीपा करमाकर समेत कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में सात से 70 साल की उम्र तक के हजारों लोग दौड़े।

  1. कुल 1.5 किलोमीटर की यह रेस इंडिया गेट तथा शाहजहां रोड के पास बने सी-हेग्सागन पर खत्म हुई। देश के अन्य कई हिस्सों में भी रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम किया गया।

  2. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।

  3. जिमनास्ट दीपा करमाकर ने कहा, ‘मैंने पिछले साल भी रन फॉर यूनिटी में भाग लिया था। आज का दिन बहुत अहम है। देश के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को याद करने के लिए हुई इस दौड़ का हिस्सा बनकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’

  4. उधर, अत्यधिक प्रदूषण के बीच यह दौड़ कराने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल भी उठाए। एक यूजर्स ने लिखा कि इतने ज्यादा प्रदूषण में दौड़ कराने की कोई जरूरत नहीं थी। बच्चों को भी दौड़ा दिया। उनके बारे में नहीं सोचा।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
      Rajnath Singh flag off Run For Unity sardar patel 143rd birth anniversary
      Rajnath Singh flag off Run For Unity sardar patel 143rd birth anniversary