पानीपत/चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सोमवार को 17 आईएएस के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस तबादला सूची में सीएमओ में भी बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता को हटाया गया है। उनकी जगह बी उमाशंकर को अतिरिक्त प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विवेक जोशी आईएएस को गुड़गांव मेट्रोपॉलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी का चीफ एक्जीक्यूटिव अॉफिसर, हरियाणा सरकार के मॉनिटरिंग एवं कॉर्डिनेटिंग डिपार्टमेंट का प्रधान सचिव, ट्रेड फेयर अथॉरिटी अॉफ हरियाणा का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल मैनेजमेंट का डायरेक्टर, नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन का प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर और कुंडली-मानेसर-पलवल अथॉरिटी का नामित सीईओ का पदभार सौंपा गया है।
वी उमाशंकर आईएएस को गुड़गांव के चीफ एक्जीक्यूटिव अॉफिसर और मेट्रोपॉलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी गुड़गांव से तबादला कर सीएम मनोहर लाल खट्टर का अतिरिक्त प्रधान सचिव लगाया गया है। वहीं दिप्ती उमाशंकर आईएएस को हरियाणा सरकार की सैनिक एवं अर्ध सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव के साथ-साथ अम्बाला कमिश्नर का पदभार भी सौंपा गया है।
आईएएस राकेश गुप्ता को सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव पद से हटाकर उन्हें चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट प्रोग्राम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सेकेंड्री एजुकेशन का डायरेक्टर जनरल, हरियाणा हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी और हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पदभार दिया गया है।
आईएएस विजय दहिया को हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट का लेबर कमिशनर और सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट के साथ-साथ हरियाणा का सेक्रेटरी टू राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today