Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

फेक न्यूज़ पर ऐसे रखी जा रही 24 घंटे नजर, सिर्फ खाने और वाशरूम जाने के लिए उठते हैं कर्मचारी

0
179

गैजेट डेस्क. चुनावों में फेसबुक के जरिए फैलने वाली फेक न्यूज पर लगाम कसने के लिए कंपनी ने ‘वॉर रूम’ बनाया है। फेसबुक का ये वॉर रूम कंपनी के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर मेनलो पार्क में स्थित है, जहां 2 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। फेसबुक ने गुरुवार को अपने वॉर रूम की एक झलक पेश की, जिसमें यहां के काम करने का तरीका बताया गया है।

    • फेसबुक के वॉर रूम को अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव (6 नवंबर 2018) और ब्राजील में होने वाले आम चुनाव (7 अक्टूबर) को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
    • यहां पर चुनावों के दौरान फैलने वाली फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही चुनावों के दौरान होने वाली विदेशी दखलअंदाजी पर नजर रखना भी वॉर रूम के कर्मचारियों का काम है।
    • फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी के हेड नैथानियल ग्लिचर ने बताया कि ‘चुनावों के दौरान होने बहस में किसी तरह की हेरफेर का पता लगाना ही हमारा काम है।’
    • फेसबुक के सिविक इंगेजमेंट के हेड समिध चक्रवर्ती ने बताया कि ‘चुनावों के दौरान अक्सर ऐसी झूठी खबरें फैलती हैं कि यहां विरोध की वजह से वोटिंग रोक दी गई। हमारा काम इस तरह की झूठी खबरों को फैलने से रोकना है। हम इस तरह की कोई भी पोस्ट, जो चुनावों को प्रभावित करती हों, उन्हें वायरल होने के एक घंटे के भीतर ही हटा देंगे।’
    • फेसबुक के मुताबिक, ये वॉर रूम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो फेसबुक पर आने वाले पोस्ट की सच्चाई और यूजर्स के व्यवहार को पहचाने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि हमारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फेक अकाउंट को ब्लॉक या डिसेबल करने में सक्षम है।
    • समिध चक्रवर्ती ने बताया कि ‘इस वॉर रूम में कंपनी के दो दर्जन से ज्यादा एक्सपर्ट काम करते हैं, जो थ्रेट इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, रिसर्च और लीगल टीम को पहचानने का काम करेगी।’
    • उन्होंने बताया कि ‘जब सभी लोग एक साथ एक ही जगह पर होते हैं, तो हमारी टीम किसी भी खतरे को पहचानकर ज्यादा जल्दी उसका समाधान कर सकती है।’
    • फेसबुक के मुताबिक, यहां रियल टाइम में चुनावी मुद्दों की निगरानी की जाती है, ताकि स्पैम कंटेंट को फैलने से रोका जा सके।
    • समिध चक्रवर्ती ने बताया कि ‘हमारी टीम ने एक मैसेज की पहचान की, जिसमें कहा था कि ब्राजील में हो रहे विरोध की वजह से चुनाव की तारीख को 7 अक्टूबर से बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दिया गया है, लेकिन ये मैसेज गलत था जिसके बाद हमने इस मैसेज को 1 घंटे के अंदर हटा दिया।’
    • उन्होंने बताया कि जैसे ही किसी पोस्ट या कंटेंट पर संदेह होता है, टीम उसकी पुष्टि के लिए न्यूज रिपोर्टर्स, फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट और एक्सपर्ट से करती है। फेक निकलने पर उस कंटेंट को फेसबुक से हटा दिया जाता है।
    • फेसबुक वॉर रूम में काम कर रहे कर्मचारियों को सिर्फ जरूरी होने पर ही अपनी सीट से उठने की इजाजत है। फेसबुक ने बताया कि वॉर रूम के कर्मचारी सिर्फ वाशरूम जाने के लिए और अपनी डेस्क पर खाना लाने के लिए ही उठ सकते हैं।
    • हालांकि कंपनी ने सुरक्षा कारणों की वजह से ज्यादा जानकारी तो नहीं दी, लेकिन यहां हर कर्मचारी के पास एक लैपटॉप और दो डेस्कटॉप है, जिसमें ऑनलाइन एक्टिविटी पर ध्यान रखा जाता है।
    • इसके अलावा इस रूम में बड़ी-बड़ी स्क्रीन भी लगी हैं, जिनपर फोक्स, सीएनएन जैसे न्यूज चैनल 24X7 चलते रहते हैं।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      facebook launches war room to combat fake news in election