गैजेट डेस्क. एपल के इस साल के सबसे सस्ते मॉडल iPhone XR की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है, जबकि इसकी बिक्री 26 अक्टूबर से की जाएगी। इस फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसका शुरुआती वैरिएंट 76,900 रुपए में आता है। इससे पहले iPhone XS और XS Max की बिक्री भारत में 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
यहां से कर सकते हैं बुकिंग :
- iPhone XR की प्री-बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन की जा सकती है। इसकी बुकिंग एपल के रिटेल स्टोर के साथ-साथ एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जा सकती है।
- इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर भी इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
एयरटेल स्टोर से भी कर सकते हैं बुक
- iPhone XR की बुकिंग एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से भी कर सकते हैं। एयरटेल के मुताबिक, इसकी बुकिंग करने वाले ग्राहक एयरटेल के किसी भी ऑफलाइन स्टोर से इसे ले सकते हैं।
- कंपनी ने बताया है कि बुकिंग करने के बाद, जिस दिन से इस फोन की बिक्री शुरू होगी, उसी दिन से प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक एयरटेल स्टोर पर जाकर इन्हें ले सकते हैं।
मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन
- iPhone XR को 6 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें रेड, ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज, व्हाइट और येलो कलर में अवेलेबल है।
स्पेसिफिकेशन :
डिस्प्ले | 6.1 इंच |
प्रोसेसर | A12 बायोनिक चिप |
रैम | 4 जीबी |
स्टोरेज | 64/ 128/ 256 जीबी |
फ्रंट कैमरा | 7 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 12 मेगापिक्सल |
बैटरी | 2,942mAh |
सिक्यरिटी | फेस आईडी |
सिम | ड्युअल (नैनो+ eSIM) |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today