Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

महिला काव्य मंच पंचकुला इकाई ने की सबरंग गोष्ठी

0
345

महिला काव्य मंच पंचकुला इकाई ने की सबरंग गोष्ठी

श्री नरेश नाज़ द्वारा स्थापित महिला काव्य मंच (रजि.) की पंचकुला इकाई ने सबरंग काव्य गोष्ठी का आयोजन। 21/01/2022वार शनिवार को किया। महिला काव्य मंच पंचकुला इकाई की उपाध्यक्ष रेणु अब्बी’रेणू’ की अध्यक्षता में, अध्यक्ष पंचकूला गरिमा गर्ग एवं सुनीता गर्ग
(अध्यक्ष ट्राइसिटी ) के सानिध्य में ये मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माँ शारदे को पुष्प अर्पण कर पंचकुला इकाई की नवंबर मासिक गोष्ठी का शुभारंभ रेणु अब्बी ‘ रेणू ‘द्वारा प्रस्तुति सरस्वती वंदना से हुआ।अध्यक्षा श्रीमती गरिमा गर्ग द्वारा काव्य गोष्ठी का आगाज ऑनलाइन महिला काव्य मंच पंचकूला व्हाट्सएप ग्रुप पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उपाध्यक्ष रेणु अब्बी’रेणू’ ने इस सफल गोष्ठी का संचालन किया।
सभी कलमकारों ने शब्दरूपी पुष्प माँ शारदे के चरणों में आर्पित किये।

इस मौके पर सुनीता गर्ग
गरिमा गर्ग, , संगीता शर्मा कुंद्रा ‘गीत’अंजूअमनदीपग्रोवर,रेणुअब्बी “रेणू”, मोनिका कटारिया ‘मीनू’, कृष्णा गोयल, उषा गर्ग, जसविंदर कौर , सोनिमा सत्या ,मंजू  बिसला, अचला डिंगले, सरोज चोपड़ा, मोहिनी सचदेवा, रेखा मित्तल, सीता श्याम कंबोज, और ने अपनी कविताओं से माहौल को रंगारंग और सुरमई कर दिया। मोहनी सचदेवा जी विदेश से कयूटार (दोहा) से ऑनलाइन महिला काव्य मंच पर जुड़ी।
मंच पर गुणीजनों ने देशभक्ति, बसंत, सर्दी के मौसम, लोहड़ी, के विषय में रचनाएं प्रस्तुत की।
महिला काव्य मंच ट्राई सिटी की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गर्ग जी ने हरियाणा इकाई पंचकुला द्वारा किए गए इस आयोजन की बहुत अधिक सराहना की। सभी आदरणीय गुणी जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करते प्रोत्साहित किया। गणतंत्र दिवस एवं बसंत की शुभकामनाएं दीं।

पंचकुला इकाई की उपाध्यक्ष रेणु अब्बी’रेणू’ जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया ।