हरियाणा साहित्य अकादमी एवं महिला काव्य मंच द्वारा
आज़ादी के अमृत-महोत्सव के अवसर पर संयुक्त कवि- सम्मेलन का आयोजन
आज़ादी के अमृत -महोत्सव का उत्साह और जोश हर ओर देखने को मिल रहा है कविगण भी अपने मन की भावनाओं को शब्दों के जरिए ,गीतों के जरिए व्यक्त करने को उत्सुक हैं । इसी पावन अवसर को विशेष रूप से मनाने के लिए हरियाणा साहित्य अकादमी एवं महिला काव्य मंच ने 13अगस्त को ब्रिलियंस स्कूल, सेक्टर 12, पंचकूला की सभागार में एक शानदार कवि-सम्मेलन का आयोजन किया । हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा जी तथा महिला काव्य मंच के संस्थापक चेयरमैन श्री नरेश नाज़ जी , ब्रिलियंस स्कूल के चेयरमैन श्याम लाल गर्ग जी ने सभी कवि-कवयित्रियों को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नियति गुप्ता जी रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शारदा मित्तल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रिंसिपल श्री श्याम लाल गर्ग जी ,ट्राइसिटी की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गर्ग
मंच पर उपस्थित रहे।चंडीगढ़ अध्यक्ष सुश्री संगीता कुंद्रा ,पंचकूला अध्यक्ष सुश्री गरिमा जी ,मोहाली अध्यक्ष सुश्री दिलप्रीत चहल जी मंच पर उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन गरिमा जी ने बेखूबी निभाया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदे को पुष्प अर्पण कर श्रीमती संगीता शर्मा कुंद्रा की सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
हरियाणा साहित्य अकादमी के भाषा संपादक श्री विजेंद्र जी अकादमी के ने अन्य सदस्यों के साथ सभागार में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में अति विशेष उपस्थिति रही महान साहित्यकार ,सुप्रसिद्ध शायर श्री बी.डी.कालिया जी की , जिन्होंने अपनी गज़लों से समां बांध दिया।
कवि- सम्मेलन में अपनी ओज पूर्ण प्रस्तुतियाॅं देकर कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाले प्रबुद्ध कवि और कवयित्रियों के नाम इस प्रकार हैं श्री गणेश दत्त जी, श्री जितेंद्र परवाज़ , सुश्री सुनीता नैन, सुश्री मनोरमा गुप्ता ,सुश्री रेनू अब्बी, सुश्री प्रभजोत ,सुश्री दिलप्रीत चहल ,सुश्री
संगीता शर्मा कुंद्रा ,सुश्री
मंजू बिसला ,सुश्री
मोनिका कटारिया ,सुश्री
नीलम नारंग , सुश्री
नीना सैनी, सुश्री कृष्णा गोयल जी, सुश्री सरोज चोपड़ा ,सुश्री नियति गुप्ता, शारदा मित्तल जी, सुनीता गर्ग जी, संगीता पुखराज जी, बलजीत कौर लुधियानवी जी ।
सभी कलाकारों ने शब्द रूपी पुष्प मां शारदे के चरणों में अर्पित किए। रेनू अब्बी जी सभी को तिलक लगा पुष्ष माला अर्पण कर स्वागत किया । अपनी शानदार प्रस्तुतियां के साथ सभी गुणीजनों ने सारे वातावरण को देश भक्ति के भावों से ओत-प्रोत कर दिया।
हरियाणा साहित्य अकादमी एवं महिला काव्य मंच के लिए बहुत ही के गर्व एवं स्मरणीय पल रहे ।
श्री नाज़ सर ने इस आयोजन की बहुत सराहना की। उनके काव्य पाठ ने सभी पर अमिट प्रभाव छोड़ा।श्री चन्द्र त्रिखा जी एवं श्री नरेश नाज़ सर के सानिध्य से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा ।