नवसृजन ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं कवि सम्मलेन किया
———————————————————————————-
दिल्ली। 75 वें स्वतंत्रता दिवस यानी भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के पूर्व दिवस पर दिल्ली की नवसृजन (एक गैर सरकारी संगठन) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र के 11 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह किया। जिन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शॉल और पुष्पहार भेंट कर किया, उनमें डॉ.एस डी चंदेल, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री वैलीराम जैन, श्री देवी सिंह जदोदिया, श्री वाई. पी सिंह, श्री महावीर प्रसाद मुद्गल, श्री बाबूलाल, श्री राजेंद्र प्रसाद राजन, श्री गंगा सागर, श्री वाई के कौशिक को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोतीराम सेन ने की और गोकुलपुरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार विशिष्ट मुख्य अतिथि रहे। और श्री शिव कुमार सुभाष, श्री महावीर प्रसाद मुद्गल, श्री एस डी चंदेल, श्री रूपकिशोर राजोरिया विशिष्ट, एडवोकेट अनिल रामपाल गौतम पूर्व निगम पार्षद अतिथि के तौर पर पधारे। इस मौके पर तमाम मंचासीन अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में और स्वतंत्रता के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अपनी-अपनी बात रखी। इस मौके पर सभी सम्मानित अतिथियों को शाल व पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शोभा देश की प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती उषा श्रीवास्तव उषाराज, डॉ. एसडी चंदेल, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, सुश्री रीता जयहिंद, श्रीमती शशि किरण श्रीवास्तव और श्री रूपकिशोर राजोरिया ने अपनी-अपनी रचनाओं का कविता पाठ कर वरिष्ठ नागरिकों एवं सम्मानित नागरिकों का मन मोह लिया। सभी कवि -कवित्रीयों ने अपनी रचनाएं पाठ कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके अलावा 50 से अधिक क्षेत्रीय सम्मानित साथियों का तिरंगा पटका एवं पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर जोशीला समाचार पत्र के संपादक श्री सुरेश चंद्र कौशिक, पत्रकार जयप्रकाश प्रजापति, मदनलाल, श्री विनोद गोयल, श्री सहदेव गोयला, श्री राकेश वशिष्ठ, श्री सुरेश कुमार, श्री अमित कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक श्री ओमप्रकाश सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम का मनमोहक अंदाज में मंच संचालन ट्रू मीडिया के संपादक डॉक्टर ओमप्रकाश प्रजापति ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया।