ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को किया आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरुक
-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा
गुरुग्राम। मंगलवार को कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर द ब्लाइंड में बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरुक किया गया। यह कार्यक्रम जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा एक उड़ान संस्था की ओर से आयोजित किया गया।
जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेेयरमैन निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशों पर और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर द ब्लाइंड में बच्चों को तिरंगे देकर उन्हें देशभक्ति के प्रति जागरुक किया गया। बच्चों में इस दौरान काफी उत्साह नजर आया। इस अवसर पर एक उड़ान संस्था की संस्थापिका एवं रेडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्या कल्याणी सचान, पैरा एथलीट देव ऋषि सचान एवं रेडक्रास सोसायटी से फस्र्ट एड कोऑर्डिनेटर श्यामा राजपूत, सामाजिक कार्यकर्ता, कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार, कैप्टन चंदन लाल स्पेशल मिडिल स्कूल फॉर द ब्लाइंड की प्रधानाचार्या नीना एवं संजीव आनंद को पौधै देकर पर्यावरण का संदेश भी दिया।