Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

डॉक्टर ने 4 माह पहले बुक कराई थीं टिकटें, एजेंसी ने कंफर्म कर पेमेंट भी ली, लेकिन रास्ते में बुरी तरह जलील कर टीटी ने ट्रेन से नीचे उतार दिया

0
132

लुधियाना।परिवार समेत रिश्तेदार के शादी में सिवान जाने के लिए डॉक्टर ने 4 महीने पहले टिकट एजेंसी से रेल टिकटें बुक करवाईं। निर्धारित समय पर परिवार ट्रेन में बुक सीटों पर बैठ गया, मगर रास्ते में कुछ लोगों ने डॉक्टर और उसके परिवार को बुरी तरह जलील कर ट्रेन से नीचे उतार दिया। उन्हें बताया गया कि जिन सीटों पर वह बैठे हैं, उसकी टिकटें किसी और के नाम पर बुक हैं।

पीड़ित डॉक्टर सेक्टर-32 चंडीगढ़ रोड का रहने वाला मोईन अंसारी है, वह मामले की शिकायत लेकर थाना जीआरपी गया। लेकिन वहां से उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि टिकट एजेंसी रेलवे स्टेशन से बाहर है, इस कारण उसकी कंप्लेंट थाना कोतवाली में दर्ज होगी। अब मोइन ने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोइन ने बताया कि उसने शादी में शामिल होने परिवार समेत 11 नवंबर को सीवान जाना था। उसने 14 जुलाई को स्टेशन के गेट नंबर एक के बाहर घई होटल के टिकट काउंटर पर मौजूद वरुण अग्रवाल से आम्रपाली एक्सप्रेस की स्लीपर कोच की 5 टिकट बुक करवाई थी। मोइन अंसारी, पिता मोबिन अंसारी, माता अफरीना, भतीजा रिआन और बहन शादीका के नाम से टिकटें बुक कराई थीं। 20 जुलाई को सिवान से लौटने की 5 टिकटें और 3 टिकटें रिश्तेदारों शाहीन, इरम और शाफिउला के नाम से बुक करवाई थी। वरुण ने उन्हें टिकटें कंफर्म होने का मैसेज भी भेजा।

सीट पर बैठे युवकों ने की डॉक्टर के परिवार से बदतमीजी


मोइन ने बताया कि 11 नवंबर को वह परिवार समेत आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़ गए। स्लीपर कोच में काफी भीड़ थी और उनके पास सामान भी बहुत था। इस कारण वह सीटों तक पहुंच नहीं पाए। ट्रेन राजपुरा पहुंच कर कुछ देर के लिए रुकी तो वह किसी तरह सीटों तक पहुंचे। वहां पहले से कुछ और लोग बैठे थे। उन्होंने उससे बहसबाजी शुरू कर दी और परिवार के साथ बदतमीजी करने लगे। इस पर उसने टीटी को बुलाया, जिसने चेक कर बताया कि पहले से सीटों पर बैठे लोगों की टिकटें कंफर्म हैं और उनकी टिकटें कैंसिल हो चुकी हैं। इसके बाद टीटी ने अंबाला में उन्हें ट्रेन से नीचे उतार दिया। जहां से टैक्सी कर वह परिवार समेत लुधियाना पहुंचे।

तत्काल के चार्ज भी वसूले

मोइन ने आरोप लगाया कि कि एडवांस बुकिंग का पोर्टल 4 महीने पहले खुलता है। टीटी ने सीटों पर बैठे लोगों की टिकट चेक की तो पता चला कि पोर्टल 10 जुलाई को खुला था। जबकि वरुण ने उनकी टिकटें 11 जुलाई को बुक कीं और बाद में उन्हें कंफर्म का मैसेज भेजा। टिकटें बुक करते समय उनसे तत्काल के चार्ज भी वसूल गए। टिकटें 6910 रुपए की बनती थी। तत्काल चार्जेस कहकर उनसे 10500 रुपए ले लिए गए।

मोइन अंसानी ने घई टिकट एजेंसी के खिलाफ फ्रॉड की शिकायत दी है, जिसके मुताबिक वरुण ने टिकटें बुक कीं। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

-अमनदीप सिंह गिल, एसएचओ, थाना कोतवाली

वरुण मेरे पास काम करता है। उसने पर्सनल आईडी से टिकटें बुक कीं। इसका आईआरसीटीसी को पता चला, इस कारण टिकटें ब्लॉक की गईं। मैं खुद फ्रॉड करने वाले पर कार्रवाई करवाऊंगा।

-चमन घई, मालिक, घई टिकट एजेंसी

आईडी किसी कारण ब्लॉक हो गई थी। इस कारण टिकटें कैंसिल हो गई थी। इसका पता न चलने के कारण बता नहीं सका। मैंने उनसे कहा है कि वह पेमेंट वापस ले सकते हैं।

वरुण अग्रवाल, वर्कर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

fake train ticket given by tout to a doctor family to travel to siwan in ludhiana, family asked to get down from train at ambala