Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

करोड़ों की ठगी में यूको बैंक का पूर्व ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

0
127

मोहाली। पंजाब पुलिस ने ऑटो मोबाइल कंपनियों के  नाम फर्जी ड्राफ्ट व चेक बनाकर करोड़ों रुपये ठगने के आरोप में यूको बैंक खरड़ के पूर्व सीनियर ब्रांच मैनेजर राजेश खन्ना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के अलावा ट्राईसिटी की कई प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनियों के फर्जी खाते खोले थे। इन कंपनियों के नाम पर बैंक ड्राफ्ट बनाकर खातों में डाल कैश कर लिए गए। लगभग चार साल पुराने मामले में खन्ना के अलावा तीन एजेंट्स भी शामिल हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है।
आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मार्च में थाना सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद शुक्रवार को आरोपी को पकड़ा गया है। आरोप है कि उसने तीन करोड़ 58 लाख 68 हजार रुपये की ठगी की है।
लखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी जालंधर के बस्ती शेख का रहने वाला है। वह इन दिनों पंचकूला में रह रहा था। उक्त बैंक की शाखा में वह सितंबर 2012 से नवंबर 2013 तक तैनात था। इस दौरान उसने अपने एजेंट्स पंचकूला निवासी दविंदर कुमार, खरड़ निवासी करणबीर सिंह और नयागांव निवासी विवेक कुमार के जरिए लोगों को कर्ज देने के नाम पर फंसाया था।
उसने लोगों को पर्सनल और व्हीकल लोन दिलवाने के नाम पर उनके आइडी प्रूफ लेते थे। इसके बाद कह देते थे कि केस डाल दिया है और जल्द ही अप्रूवल आ जाएगी। कुछ दिन बाद केस रिजेक्ट होने की बात कह दी जाती थी। फिर उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर फर्जी आइटीआर, फर्जी कुटेशन, इंश्योरेस, जाली व्हीकल नंबर तैयार कर कर्ज के लिए एक फर्जी टू और फोर व्हीलर के कर्ज के लिए केस तैयार किया जाता था। इसे बैंक मैनेजर अपने अधिकार से पास कर देता था। कर्ज का चेक या ड्राफ्ट ऑटो मोबाइल कंपनियों के नाम पर बनता था, जिसे कैश करने के लिए नामी कंपनियों के फर्जी खातों में डाल दिया जाता था। कुछ लोगों के पास जब रिकवरी नोटिस आए थे, जब मामले का खुलासा हुआ था।
————
इन कंपनियों के नाम पर खोले फर्जी खाते
आरोपी ब्रांच मैनेजर ने महाबीर ऑटो मोबाइल गांव व डाक भंगरोट मंडी (हिमाचल), हिमगिरि हुंडई फेज-9 मोहाली, किशना ऑटो जोन इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 चंडीगढ़, पाइनर टोयटा, ऑथराइज्ड डीलर इएमएम पी मोटर लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 चंडीगढ़, ट्राईसिटी ऑटोज, मारुति सुजुकी जीरकपुर, एबी ऑटो मोबाइल्स इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 मोहाली, एबी ऑटो मोबाइल्स औद्योगिक क्षेत्र-2 चंडीगढ़ के नाम पर फर्जी खाते खुलवाए थे।
———–
117 व्हीकल लोन किए थे पास
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 117 व्हीकल लोन पास किए थे। इस मामले में बैंक के कई और कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।