Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अफवाह पर सरकार की सफाई, बैंकों की फ्री सेवाएं बंद करने का कोई प्लान नहीं

0
173

केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और वित्तीय सेवा के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि 20 जनवरी से बैंकों की ओर से दी जाने वाली फ्री सेवाएं बंद करने का कोई प्लान नहीं है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बाद यह बयान आया है.

दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने लगी कि सार्वजनिक बैंकों की तरफ से दी जा रही फ्री सेवाएं 20 जनवरी 2018 से बंद कर दी जाएंगी. खबर यहां तक आई कि अगर अब आप बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो इसके लिए भी आपको चार्जेज देने होंगे

राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी सभी खबरें अफवाह हैं.

No proposal by Banks to discontinue free services from 20th January. Pure Rumours. Pl Ignore , advises Indian Banking Association clarifying that rumours in section of social media are baseless and no such blanket removal.@finmin@pmoindia@PIB@ ANI




इस बारे में इंडियन बैंक असोसिएशन (आईबीए) की तरफ से भी सफाई आई है. आईबीए की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया मेंं गलत खबरें फैलाई जा रही हैं.

साभार : ट्विटर



असोसिएशन ने साफ कहा है कि ऐसी खबरें अफवाह हैं. इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है.