युवाओं को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी और देशभक्त नागरिकों में परिवर्तित करने वाला मंच है एनसीसी : ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान
मोती राम स्कूल में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर चौहान ने किया दौरा
चण्डीगढ़ : मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 27 में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, वाईएसएम, कर्नल परमजीत सिंह रंधावा, वीएसएम, कर्नल एएस रंधावा और प्रशासनिक अधिकारी मेजर छवि पारिख ने दौरा किया। इन अधिकारियों का प्राचार्या डॉ. सीमा बीजी एवं कैडेट्स, शिक्षकों और पूरे विद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया।
इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को एनसीसी की व्यापक दृष्टि से परिचित कराना, इसकी उपयोगिता को रेखांकित करना और भविष्य में इसकी भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
विद्यालय द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण वरिष्ठ एनसीसी कैडेट अक्षरा का भावनात्मक भाषण रहा, जिसमें उन्होंने एनसीसी में अपने अनुभव और यात्रा को साझा किया। उनके शब्दों में गर्व और उत्साह झलकता था, जो इस संगठन की प्रेरणादायक भूमिका को दर्शाता है।
चण्डीगढ़ 1 गर्ल्स बटालियन और चण्डीगढ़ 1 बॉयज बटालियन की उपलब्धियों को पावरपॉइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से साझा किया गया। इसमें कैडेट्स की कठिन प्रशिक्षण प्रक्रिया, उपलब्धियां और समर्पण को दर्शाया गया, जिसे विजिटिंग अधिकारियों ने सराहते हुए एनसीसी अधिकारियों सुखपाल कौर और मनोज कालिया के योगदान की भी प्रशंसा की।
ब्रिगेडियर चौहान ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व, चरित्र निर्माण और राष्ट्रीय सेवा के महत्व पर जोर देते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने एनसीसी को एक ऐसा मंच बताया, जो युवाओं को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी और देशभक्त नागरिकों में परिवर्तित करता है। उनके विचारों को कर्नल रंधावा और कर्नल एएस रंधावा ने भी विस्तार से साझा किया और एनसीसी की संरचना, अवसरों और दूरदृष्टि की जानकारी दी।
अधिकारियों ने विद्यालय की आधुनिक संरचना की भी सराहना की और इसे सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल वातावरण बताया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा बीजी को एनसीसी के प्रति उनके नेतृत्व और निरंतर सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय में अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को केंद्र में रखकर छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में भावपूर्ण धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें अतिथियों के मार्गदर्शन, प्रेरणा और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। यह मुलाकात सभी के लिए प्रेरणास्पद रही और एनसीसी तथा मोटी राम आर्य स्कूल के बीच संबंधों को और भी प्रगाढ़ किया।
यह स्मरणीय दौरा विद्यालय की उस गहरी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करता है, जिसके अंतर्गत छात्रों में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व जैसे मूल्यों का संचार किया जाता है जो कि राष्ट्रीय कैडेट कोर की आधारशिला हैं।