नगर निगम टीमों ने कई क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान
– अभियान के तहत हॉर्टिकल्चर वेस्ट व कूड़ा उठाने के साथ ही सफाई व्यवस्था की गई दुरूस्त
गुरूग्राम, 12 अप्रैल। गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी निर्देशों की पालना में निगम टीमें तेजी से कार्य कर रही हैं। इसके तहत प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर हॉर्टिकल्चर वेस्ट व कूड़ा उठाने के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।
शुक्रवार को अभियान के तहत झाड़सा रोड़, पालम विहार, ज्योति पार्क, सेक्टर-7, सेक्टर-15 पार्ट-2, पटेल नगर, सेक्टर-9, सेक्टर-4, सेक्टर-31, कृष्णा नगर, सेक्टर-10, सुशांत लोक, सेक्टर-17 सी, सेक्टर-43, सेक्टर-31, सेक्टर-50, सेक्टर-15 पार्ट-1, सेक्टर-46, सेक्टर-5, कीर्ति नगर सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। टीम ने इन क्षेत्रों से कूड़ा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठाया।
निगमायुक्त के अनुसार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निगम टीमें गंभीरता से कार्य कर रही हैं। अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त आयुक्त भी समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी समाधान तत्परता से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने आसपास के क्षेत्र में ऐसे लोगों का ध्यान रखें, जो खुले में कूड़ा फेंकते हैं। ऐसे लोगों को रोकें तथा उन्हें नगर निगम के कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर ही कचरा डालने के लिए कहें। स्वच्छ गुरूग्राम के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।