अतिक्रमण मुक्त गुरूग्राम अभियान के तहत बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में की कार्रवाई
– निगम टीमों ने रेहड़ी-पटरी व दुकानों के बाहर लगे सामान को हटाने के साथ ही किया जब्त भी
गुरूग्राम, 12 अप्रैल। शहर के बाजारों, सडक़ों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को निगम टीमों ने स्थानीय बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इसके तहत सडक़ों पर लगी रेहड़ी-पटरी तथा दुकानों के बाहर लगे सामान को हटाने के साथ ही जब्त भी किया गया। निगम टीम ने अतिक्रमण करने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी कि दुबारा से अतिक्रमण ना करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार अतिक्रमण के कारण सडक़ें तंग हो जाती है, जिससे यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा, पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार सडक़ पर चलने के कारण दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि सडक़ों व फुटपाथों पर अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।