स्पॉट लाईट मीडिया प्रोडक्शन की तरफ से बीते रवीवार महाजन भवन चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता दत्त ने शिरकत की और महिलाओं को आत्मनिर्भरता तथा अपने अंदर की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरित किया।
स्पॉट लाईट मीडिया प्रोडक्शन की अध्यक्षा नेहा वर्मा ने बताया कि, आज यहां उनकी अध्यक्षता में आदरणीय मुख्य अतिथि सुनीता दत्त ने 51 महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है।
जिसमें डाक्टर, शिक्षक, बिजनेस वुमेन, कलाकार, समाज सेवी तथा गृहणी सभी शामिल हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि,
महिलाएं हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारी दृढ़ता से निभाती हैं और आज हम उन सबका सम्मान करते हैं ताकि वे सभी अपने साथ साथ इस पूरे समाज को लेकर आगे बढ़ें।
आज के कार्यक्रम में प्रभ बानी अनेजा सीनियर जर्नीलिस्ट,शैली तनेजा न्यूज़ रीड़र, स्मार्टेसट वूमन आफ चंडीगढ, रेणुका सलवान, उमा शर्मा पूर्व ड़ी.पी.आर.ओ,
ऋतू नाग, वीना ढीगरा, नीलम ठाकुर, सुधा मेहता, नीतू वर्मा, डॉ. रीता रशिमी दत्त, शीतल नेगी, अलीशा, गायिका कविता, टीवी एक्ट्रेस हरदीप कौर, कालाकार सुखबीर नीना, अनुरीत कौर, इन्दर प्रीत साहनी, दृष्ठी आज़ाद, मंजीत कौर, बॉबी चीमा, कुलविंदर कौर, दिव्या शर्मा, जागृति, रेनू रेवल, संजना आदि सभी गेस्ट ऑफ़ ऑनर मे मौजूद रहे।
इस अवसर मे महिलाओं को अपनी बात रखने का मौका मिला और साथ ही रेम्प वाक करके महिलाओं ने अपने हुनूर को दिखाया।
कार्यक्रम के अंत में डांस कर सब ने खूब एन्जॉय किया।