*भाजपा को अपनी बदनीयती का हिसाब चुकाना पड़ेगा : आप*
*लाइव कवरेज में सारी दुनिया के सामने डकैती का सिला तो चुकाना ही होगा – प्रेम गर्ग*
चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा के मनोज सोनकर की कथाकतित जीत पर जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व कन्वीनर प्रेम गर्ग ने कहा कि आज गांधी जे की हत्या के दिन बाबा साहब द्वारा बनाए गए हैं पवित्र संविधान की भाजपा द्वारा हत्या की गई । पहले हर साल दोनों पार्टियों की तरफ़ से एक एक पार्षद को इलेक्शन एजेंट बनाया जाता था, जिनकी देख रेख में सारे बेल्ट पेपर चेक किए जाते थे और काउंटिंग की जाती थी। लेकिन इस बार पदासीन अधिकारी श्री अनिल मसीह जोकि भाजपा के बने और T सेल के पदाधिकारी है और मनोनीत पार्षद है उन्होंने ख़ुद ही प्रतिवादी, वक़ील और जज की भूमिका अदा की और सारे बैलट पेपर ख़ुद ही चैक करते हैं और बिना किसी को दिखाएं आठ बैलट पेपरों को अवैध घोषित कर दिया। किसी को न दिखाया ना अवैध घोषित करने का कोई कारण बताया। पूरे सदन में हंगामा हो रहा था। उन्होंने कहा कि जैसे ही भाजपा प्रत्याशी के मेयर बनने की घोषणा हुई, उसके बाद आनन-फानन में सभी मतपत्रों को निकालकर एक कमरे में बंद कर दिया गया और पता नहीं इन लोगों ने मतपत्रों के साथ क्या किया और कोई भी मतपत्र नहीं दिखाया गया।
मीडिया को भी प्रेस गैलरी में बैठने की इजाज़त नहीं दी गई ताकि सैकड़ों कैमरे अलग अलग दिशाओं से चुनाव प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग न कर सके। फिर भी सारी धाँधली वीडियो में रिकॉर्ड हो गई और सारे देश में वायरल हो गई कि कैसे पदासीन अधिकारी बैलेट पेपर पर निशान लगा रहे हैं।
गर्ग ने कहा कि आज भाजपा ने जो किया है वह सीधे तौर पर देशद्रोह है और इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो देश के आम आदमी का लोकतंत्र से विश्वास उठ जाएगा।
खैर ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं, दिन दहाड़े डकैती का सिला तो एक दिन चुकाना ही पड़ेगा।