उपभोक्ता जागरूकता के लिये बीआईएस ने सुरेन्द्र वर्मा को किया सम्मानित
चंडीगढ़, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) ने 14 अक्तूबर को मनाये गये विश्व मानक दिवस की कड़ी में उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने की दिशा में सुरेन्द्र वर्मा को सम्मानित किया है। सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप (सीएजी) के संस्थापक वर्मा गत दो दशकों से उपभोक्ताओं का विभिन्न पहलूओं से गतिविधियां आयोजित कर जागरुक कर रहे हैं। उन्हें होटल शिवालिकव्यू में आयोजित ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यक्रम के दौरान बीआईएस के उत्तरी क्षेत्र कार्यालय के उप महानिदेशक राजीव पी और चंडीगढ़ स्थित शाखा प्रमुख दीपक अग्रवाल ने देश भर से जुटे प्रतिनिधियों के समक्ष सम्मानित किया। इससे पूर्व वर्मा गत सप्ताह 12 अक्तूबर को बीआईएस हरियाणा द्वारा पानीपत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित विश्व मानक सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम में पानीपत के उपायुक्त पुनीत शर्मा और अतिरिक्त उपायुक्त अमित दहिया द्वारा भी सम्मानित हुये थे। वर्मा 2008 में चंडीगढ़ स्थित फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया से जनसंपर्क अधिकारी के रुप से रिटायर्ड हुये थे जिसके बाद उन्होंनें सीएजी का गठन किया । वे सरकारी ऐजेंसियों के सहयोग से इस उपभोक्ता जागरुक अभियान में प्रयासरत हैं।