ट्राइसिटी के फोटोग्राफर्स को नए कैमरा इक्विपमेंट्स पर जागरूक बनाने के लिए सेशन आयोजित
हाईब्रिड सिस्टम वाला एक कैमरा ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट
चण्डीगढ़ : पहले हाईएंड फोटोग्राफी के लिए डीएसएलआर कैमरा को बेहतर माना जाता था, लेकिन टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट की वजह से यही फोटोग्राफी बदल रही है। कैमरा टेक्नोलॉजी मिररलेस हुई है। जो तस्वीरें खींचना सिर्फ एक बदन दबाने तक सीमित थी, उसी फोटोग्राफी को अपनी क्रिएटिविटी को एक्सपलोर किया जाने लगा है। हाई-एंड मिररलेस कैमरा आने से फोटोग्राफी का आयाम बदल गया है। इस जानकारी के साथ एक्सपर्ट जतिंदर चुग ने कैमरा सेशन की शुरुआत की। शहर में निकाॅन टीम ने नए मिररलेस कैमरा से रूबरू कराया। इसमें मार्केट में लॉन्च हो रहे कैमरा टैक्नोलॉजी को लेकर चण्डीगढ़, मोहाली व पंचकूला के फोटोग्राफर्स के लिए डैमो सेशन रखा गया जिसमें सौ से अधिक फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। इसके लिए जेड8 कैमरा इक्विपमेंट के साथ खास स्टूडियो सेटअप लगाया गया। इससे मिररलेस कैमरा से मॉडल्स के साथ फोटोग्रार्फ्स को तस्वीरे खींचकर देखने, वीडियो रिकॉर्ड करने या गीत शूट करके देखने का ऑप्शन दिया गया। इस सेटअप में सभी फोटोग्रार्फ्स ने कैमरा चलाते हुए उसके नए फीसर्च को एक्सपलोर करके देखा भी।
सेशन की शुरुआत करते हुए कैमरा बिल्ड के साथ एक्सपर्ट जतिंदर चुग ने बताया कि मिररलेस कैमरा से फोटोग्राफी अनुभव आर्ट में बदलने लगा है। पहले जो डिजिटल डीएसएलआर बड़े और भारी होते थे और जिनके साथ दिनभर चलना मुश्किल हो जाता था उनके मुकाबले मिररलेस कैमरा बहुत लाइटवेट हैं। एक तो तरह शटर मिरर नहीं होता। सेंसर छोटा हुआ है। कैमरे को ऑपरेट करना काफी आसान हो गया है। इसमें टिल्टिंग एलसीडी टचस्क्रीन जुड़ गई है। इसलिए फोटो खींचते या वीडियो रिकॉर्ड करने के व्यूफाइंडर में देखना नहीं पड़ता, बल्कि स्क्रीन को घुमाकर देखते हुए आगे बढ़ सकते हैं। इस नाते इससे तस्वीरें की प्रोसेसिंग तेज हुई है। इसलिए शार्प इमेज क्वालिटी और एकदम नेचुरल यानी सही कलर मिलते हैं। साथ ही कैमरे अब वाईफाई कैमरे हो गए हैं। क्लिक करने के तुरंत बाद तस्वीर मोबाइल पर देखी या किसी को शेयर भी आ सकती है।
एक्सपर्ट अश्वनी जोशी ने बताया कि कैमरे का डिजाइन अल्ट्रा कंपैक्ट हुआ है। साइज छोटा सेंसर होने से कैमरे बेहद स्टाइलिश बना है। डिजाइन करके अब कैमरे को कैरी करना और आसान बना है। पोर्टेबिलिटी की वजह से मिररलेस कैमरा ट्रैवल व स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए बेहतर ऑप्शन है। इससे क्लिकिंग का अच्छा अनुभव मिलता है। वहीं इसके अलावा जेड8 कैमरे में हाईब्रिड सिस्टम आने लगा है। यानी एक ही कैमरा हाई क्वालिटी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट है चाहे आपको 4के फोटोग्राफी करनी है या 8 के वाली क्वालिटी में।