विधान सभा अध्यक्ष ने संतों के साथ फूंका नशे के खिलाफ बिगुल
हनुमान चालीसा के साथ लोगों ने लिया संकल्प
हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर
चंडीगढ़, 10 जून हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशा ऐसी बीमारी है, जिससे किसी भी व्यक्ति का जीवन समय से पहले खत्म हो जाता है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा न होकर सामाजिक समस्या है। इसके लिए सरकार की सख्ती और समाज का संकल्प जरूरी है।
राज्यपाल सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पंचकुला में गत सायं एक संगोष्ठी में बोल रहे थे, बड़ी संख्या में शहरवासियों ने नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। संगोष्ठी का विषय ‘हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर’ रहा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि साधु संतों के प्रयास इसके लिए विशेष रूप से प्रभावी रहेंगे। विश्व परमार्थ फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें अधिक से अधिक समय दें। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से पंचकूला को नशामुक्त बनाने की मुहिम को शुक्रवार को मिला संतों का भी साथ
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को विश्व स्तर पहचान दिलाने के लिए 7 सरोकारों की जो मुहिम शुरू की गई है, उनमें नशाखोरी की जड़ें उखाड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सिलसिले में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही है। नशा करने वालों और इसके कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ व्यापक जनजागरण कर आम नागरिकों को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है। कोई भी व्यक्ति 7087081100 नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से नशाखोरों या इसका धंधा करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकता है।
उन्होंने कहा कि कठोर कार्रवाई के तहत पंचकूला में इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर अब तक करीब सवा 5 माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत 62 पर्चे दर्ज हुए हैं। इन मामलों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों में से 32 लोग एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद हुए हैं। ये अफीम, भुक्की और हेरोइन की तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने मोरनी और कालका में अफीम के पौधे लगाने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ भी पर्चे दर्ज किए गए हैं। परंपरागत नशों के साथ-साथ हुक्का बार भी अब ज्वलंत समस्या बन रहे हैं। उन्होने कहा कि ेहुक्का बार पर तुरंत रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ताकि युवाओं को नशे के चंगुल में आने से बचाया जा सके।
नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में समाज सेवी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों को सम्मिलित किया गया है। इसके तहत रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग इत्यादि प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि नशा के खात्मे के लिए खेल प्रभावी और सकारात्मक हथियार है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकारों ने खेलों के प्रोत्साहन के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं। उन्होंने पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से 11 से 18 जून तक होने वाले ‘योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट -2023 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नाट्य मंच के कलाकारों की मदद ली जा रही है।
अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2030 तक देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है। युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने के लिए विदेशी धरती से भी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार के साथ साथ समाज को भी जुटना होगा।
विश्व परमार्थ फाउंडेशन के संस्थापक संत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए वर्तमान को संभालना जरूरी है। युवाओं को अध्यात्म से जोड़ कर उन्हें आसानी से नशा से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पद का अहंकार भी एक प्रकार का नशा है। हमें इस प्रकार के मानसिक विकारों से भी बचना होगा। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का नशा ही सर्वश्रेष्ठ नशा है।
कुमार स्वामी ने कहा कि नशा देश और उसकी युवा पीढ़ी को खत्म करने का सबसे आसान जरिया है। नशा करना अपने धर्म और संस्कृति का अपमान है। सभी धर्मों में इसे वर्जित माना गया है। संघ के प्रचारक प्रेमजी गोयल के कहा कि नशे जैसी समस्या का उन्नमूलन सिर्फ इसके बारे में व्याख्यान सुनने और पढ़ने से नहीं बल्कि जीवन में श्रेष्ठ आदतों को अपनाने से होगा। युवाओं को पश्चिमिकरण के नशे से भी बचाना होगा।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त डाॅ प्रिंयंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह , पब्लिसिटी एडवााइजर सीएम तरूण भंडारी, आईजी आईटीबीपी श्री ईश्वर सिंह दूहन, गुजरात से भेलू भाई, कुलदीप नन्द, बाबा दीप सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।