*कचरा प्लांट प्रस्ताव अनैतिक तरीके से कराया पास*
आप नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित से पत्र लिखकर डड्डू माजरा में कचरा प्लांट प्रस्ताव को अवैध घोषित करने की मांग की है।
*उन्होंने कहा कि डड्डू माजरा की जनता से जन सर्वेक्षण कराकर ही इस प्लांट को दोबारा से सदन के एजेंडे पर लाया जाए*
चंडीगढ़ आप नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित से पत्र लिखकर डड्डू माजरा में कचरा प्लांट प्रस्ताव को अवैध घोषित करने की मांग की है। चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक में मंगलवार को गाली-गलौज से जहां एक ओर मर्यादा तार-तार हुई वहीं भाजपा ने आप व कांग्रेस के 20 पार्षदों को बाहर बैठाकर धोखे से आनन-फानन में प्रस्ताव पास कर लिया । भाजपा को शायद डर था कि दद्दु माजरा के बाशिंदों के लिए यह प्लांट लगाया जा रहा है शायद वह इसे स्वीकार ही ना करें और हकीकत भी कुछ ऐसी ही है।
कल ही आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने आरोप लगाया था कि सांसद किरण खेर ने उनकी सीट के पास आकर गाली दी और दाढ़ी को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे। गौरतलब है कि सांसद किरण खेर को यदि पार्षद लाडी से कुछ कहना ही था तो वह संसद की गरिमा के अनुसार अपनी सीट से कहती ताकि सभी को पता लगता कि वह क्या कहना चाहती हैं। जरूर उनके मन में कोई खोट था तभी वह उठकर लाडी की सीट के पास गई और उन्हें अपशब्द कहे।
चंडीगढ़ के प्रशासक या नगर निगम के कमिश्नर को चाहिए कि पार्षद लाडी के माइक की ऑडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करें, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए । प्रेम गर्ग ने मांग की, कि वोट देने वाली आम जनता को भी तो पता लगना चाहिए कि अपशब्द किसने कहे हैं। पार्षद लाडी ने या फिर सांसद किरण खेर ने । हालांकि भाजपा द्वारा मेयर चुनावों से लेकर सदन के लगभग सभी महत्वपूर्ण मौकों पर भाजपा द्वारा की गई धोखाधड़ी के चलते उन्हें कोई भी उम्मीद नहीं है कि यह रिकॉर्डिंग सार्वजनिक की जाएगी ।