एनसीए हाई परफॉरमेंस कैंप में पारुषि प्रभाकर का चयन
चंडीगढ़, 12 जून से 12 जुलाई तक बैंगलूरु के निकट अलूर में नैश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (एनसीए) द्वारा आयोजित किये जाने वाले हाई परफोरमेंस कैंप (अंडर 19) में चंडीगढ़ की पारुषि प्रभाकर का चयन किया गया है। आल इंडिया वूमैन्स सिलेशन कमेटी ने पारुषि की हाल ही दर्ज किये प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुये कैंप में उनका चयन किया है। पारुषि ने हाल ही मे सम्पन्न राजकोट में सम्पन्न हुई इंटर एनसीए अंडर 19 गल्र्स टूर्नामेंट में टीम एफ की कप्तानी करते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
वूमैन्स फील्डिंग कैंप 7 जून से
सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में 7 जून से गर्ल्स अंडर 19, 23 और सीनियर्स का फील्डिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। फील्डिंग कोच सुरेन्द्र सिंह लठ्ठा की अगुवाई में आयोजित होने वाला कैंप सप्ताह भर चलेगा।
सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में 7 जून से गर्ल्स अंडर 19, 23 और सीनियर्स का फील्डिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। फील्डिंग कोच सुरेन्द्र सिंह लठ्ठा की अगुवाई में आयोजित होने वाला कैंप सप्ताह भर चलेगा।