रोग खत्म करने के लिए रोगी के भीतर सकारात्मकता जरूरी: विकास कुमार
-रेडक्रॉस व साईं कृपा ने जोखिम कार्यरत महिला दिवस का किया आयोजन
-एचआईवी, टीबी और तंबाकू निषेध पर लगाया शिविर
गुरुग्राम। विश्व जोखिम कार्यरत महिला दिवस के उपलक्ष में जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव व एडीसी हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में और जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम सचिव विकास कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ केशव शर्मा के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी और साईं कृपा सेवा संस्थान ने मिलकर जोखिम कार्यरत महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।
इसमें 35 महिलाएं उपस्थित हुई। उनको उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए जानकारियां दी गई अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने हेतू नृत्य और योगा भी उनको सिखाया गया। महिलाओं को एचआईवी से बचने के उपाय कारणों के बारे में विस्तार से बताया गया किस तरह से वह अपने स्वयं को और समाज का बचाव कर सकती हैं यह उन्हें समझाया गया। सचिव विकास कुमार ने संदेश दिया कि बीमारी कोई भी हो, उसको खत्म करने में जितने चिकित्सक जरुरी होते हैं, उससे ज्यादा रोगी की सकारात्मकता जरूरी होती है। रोगी को बीमारी खत्म करने के लिए पहले अपने अंदर के डर को मारना होगा। चिकित्सा संबंधी जानकारी रखने के साथ उनको अमल में लाना होगा तभी वो अपनी बीमारी को हराकर स्वस्थ जीवन बिता सकते हैं।
रेडक्रॉस सोसायटी के अंतर्गत टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने एचआईवी टीवी और तंबाकू निषेध के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि टीबी के रोगी को एचआईवी की संभावनाएं ज्यादा होती है और एचआईवी के रोगी को भी टीबी के संभावनाएं बढ़ जाती है। उसके बाद मैं टीबी होने के कारण, लक्षण और उपायों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला अस्पताल द्वारा दी जाने वाली विभिन्न उपचार संबंधी सुविधाओं का भी वर्णन किया गया और जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिए जाने वाले सहयोग और सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
रोहिताश शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू निषेध पखवाड़े के तहत तंबाकू से व्यक्ति के जीवन एवं समाज में होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। तंबाकू की कुरीति से बचने के लिए चर्चा की गई और जिला अस्पताल के द्वारा चलाए जा रहे ऐसी आदतें छोडऩे के केंद्र के बारे में भी सभी को जानकारियां दी गई। नशा करना आसान है और नशा छोडऩा मुश्किल है यह वक्तव्य एडीसीसी हितेश कुमार मीणा ने दिया था, उसकी भी विस्तार पूर्वक सभी के सामने चर्चा की गई। नशा शुरू करना कितना आसान है और छोडऩा बहुत मुश्किल हो जाता है।
इस कार्यक्रम में रामा फाउंडेशन, शाम सवेरे फाउंडेशन का अच्छा सहयोग रहा। साईं कृपा सेवा संस्थान की तरफ से नीलम प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रियंका काउंसलर और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से जिला टीबी कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा, कविता सरकार, मंजू शर्मा, वनीता पीटर, सुषमा रानी आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।