Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

निगम कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ ज्वाइंट कमिश्नर ने जारी किया नोटिस

0
35

निगम कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ ज्वाइंट कमिश्नर ने जारी किया नोटिस
– अधिकारियों के साथ बदतमीजी करने व कूड़ा उठाने का विरोध करने को लेकर कर्मचारियों के खिलाफ की एफआईआर की सिफारिश
.- काम पर नहीं लौटे कर्मचारी तो निगम एक्ट के तहत सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की होगी कार्रवाई

गुड़गांव 2 जून । साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम की ओर से अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धरने पर बैठे कर्मचारियों की ओर से एक दिन पहले भूतेश्वर मंदिर के नजदीक कूड़ा उठाने से रोकने  के मामले में ज्वाइंट कमिश्नर ने पुलिस विभाग से विरोध करने वाले कर्मचारियों पर एफआईआर करके उन पर कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है। साथ ही निगम के रोल पर जितने भी कर्मचारी हैं सभी को नोटिस जारी करके काम पर लौटने को कहा गया है। अगर कर्मचारी काम पर नहीं लौटते हैं तो अब विभाग उनको नगर निगम के नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

धरने पर बैठे कर्मचारी नगर निगम के नियमों के खिलाफ होकर मनमानी तरीके से अपनी मांग कर रहे हैं। कर्मचारी आंदोलन करें उसे रोकने की बात नहीं है लेकिन जिस तरह से कर्मचारी शहर में गंदगी फैलाकर और कूड़ा उठान करने में समस्या पैदा कर रहे हैं उससे आम जनता काफी परेशान है इस लिए नियमों के तहत नोटिस जारी करके कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। डॉ. नरेश कुमार ज्वाइंट कमिश्नर जोन.3

जब से कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है तभी से शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित है। नगर निगम की ओर से धारा 144 लागू करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है। विरोध करने वाले कर्मचारियों ने पहले दिन ही भूतेश्वर मंदिर के पास कूड़ा उठाने में समस्या पैदा की जिसे लेकर कर्मचारियों पर एफआईआर करने की सिफारिश की गर्द है। प्रदीप कुमार ज्वाइंट कमिश्नर एस.बी.एम

आम जनता को परेशान करके अपनी मांगे मंगवाना जायज नहीं – पार्षद

खांडसा रोड व वार्ड 20 तथा वार्ड 21 से कूड़ा उठाने का कार्य खुद अपने स्तर पर करने वाले पार्षद कपिल दुआ ने  कहा कि पिछले दो सप्ताह से सफाई व्यवस्था को लेकर पूरे गुरुग्राम के नागरिक परेशान है। नगर निगम के कर्मचारियों ने कुछ महीने पहले भी इसी तरह हड़ताल करके शहर में गंदगी फैलाने का कार्य किया था। इस बार निगम के कर्मचारी ना खुद कूड़ा उठा रहे हैं अगर कोई समाजसेवी अपने क्षेत्र में साफ सफाई करना भी चाहता है तो निगम के कर्मचारी उसका भी विरोध कर रहे हैं हालत यह है कि उन्हे पुलिस की मौजूदगी में अपने क्षेत्र का कूड़ा अपने स्तर पर उठाना पड़ रहा है।

कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करे रहे कई समाजसेवी

शहर में फैली गंदगी से निजात पाने के लिए व कर्मचारियों की मनमानी से नाराज कई क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व अन्य समाजसेवी अब कर्मचारियों द्वारा शहर की सफाई नहीं होने देने पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इसके लिए बहुत से लोग निगम अधिकारियों को एप्लीकेशन भी दे रहे हें।