समाजिक कार्य में जुटी महिलायें हुई सम्मानित
चंडीगढ़, लायनेस कल्ब की चंडीगढ़ पंचकुला डायमंड ईकाई ने सेक्टर 43 स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजिक कार्यो में जुटी उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। अध्यक्षा परमजीत ग्रेवाल की अगुवाई में हुये इस सम्मान समारोह में तीस महिलाओं ने भाग लिया। परमजीत ग्रेवाल ने बताया कि उनकी कल्ब ईकाई को 1 मई को नई दिल्ली में आयोजित किये गये नैश्नल डिस्ट्रिक 321ए2 अवार्ड समारोह के दौरान बेस्ट क्लब के रुप में एक मल्टीपल अवार्ड और नौ अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया था। उन पुरस्कृत महिलाओं में आशा काहलों, नीलिमा, अरुण भदवार, सूपर्णा सचदेवा व अन्य शामिल थी। इन महिलाओं के समाजिक कार्यो में जरुरतमंदों के लिये लंगर आयोजित, सरकारी स्कूलों के जरुरतमंदों बच्चों के लिये उनकी सुचारु रखना, बाल कन्या को प्रोत्साहित करना आदि कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्षा मनजीत भामरा, कोषाध्यक्ष रेणू बख्शी और ऐरिया चेयरपर्सन रंजना बंगा भी शामिल हुई। सचदेवा ने बताया कि यह पुरस्कार क्लब मैंबर्स को ओर अधिक प्रेरित करेगी जिससे वे समाजिक कल्याण के लिये कार्य करती रहेंगीं।