Chandigarh February 13, 2023
पी.यू. में दयानन्द जयन्ती पर व्याख्यान
आज दिनांक 13, फरवरी 2023 को संस्कृत विभाग एवं दयानन्द चेयर द्वारा ऋषि दयानन्द के 200वीं जयन्ती पर एक विशेष कार्यक्रम करवाया गया, जिसमें ऋषि दयानन्द के साहित्य, जीवन दर्शन एवं भारत के सर्वाङ्गीण विकास पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यानकर्त्ता प्रो. वी.के. अलंकार ने ऋषि दयानन्द की दूरदृष्टि पर महत्त्वपूर्ण विचार रखे। उत्तरभारत के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान् प्रो. अलंकार ने दयानन्द सरस्वती के वेदभाष्य की विशेषताओं का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया। दयानन्द-दर्शन के लब्धप्रतिष्ठ आचार्य प्रो. अलंकार ने संस्कृत विभाग तथा वैदिक चेयर द्वारा पूरे वर्ष चलने वाले कुछ विशेष प्रकल्पों की प्रस्तावना भी रखी। उन्होंने बताया कि पूरा वर्ष “वेदों की ओर लौटो” स्कीम चलाई जाएगी, जिसमें वेद को पढाने का कार्यक्रम प्रतिसप्ताह चलेगा, जिसमें कोई भी इच्छुक छात्र अथवा व्यक्ति भाग ले सकता है। इसी प्रकार वर्कशॉप, सेमिनार, विशेष व्याख्यान आदि कराए जाने भी अभीष्ट हैं। विभाग के अध्यापक डॉ. विक्रम, डॉ. सत्यन, वि.भारद्वाज तथा शोधच्छात्रों अंशुल, अपूर्व, गुरजीत आदि ने विशेषरूप से सार्थक चर्चा में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सान्दीपनि वेदविद्याप्रतिष्ठान उज्जैन तथा भारतीय विद्या भवन के द्वारा आयोजित Vedas for all के अन्तर्गत भी प्रो. अलंकार के वैदिक माईथोलोजी, वैदिक संस्कृति तथा वैदिक शिक्षा पर भी इसी जनवरी व फरवरी में 6 व्याख्यान हो चुके हैं