केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के कर्मचारियों के बीच दो दिनों से पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस और चंडीगढ़ क्लब, चंडीगढ़ में चल रही ‘नार्थ जोन स्पोटर्स मीट’ का आज समापन हुआ । इसके आयोजन का दायित्व सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क जोन, चंडीगढ़ को सौंपा गया था । श्री परनीत सिंह सचदेव, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र, चंडीगढ़ आज के मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर सर्वश्री राजेश पुरी, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी जोन, चंडीगढ, राज कुमार, प्रधान आयुक्त, सीजीएसटी, चंडीगढ़ तथा सीजीएसटी और आयकर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने आज ‘नार्थ जोन स्पोटर्स मीट’ का समापन करते हुए सभी प्रतिभागियों का खेलों में उत्साह से भाग लेने के लिए और खेल की भावना बनाए रखने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया । मुख्य अतिथि महोदय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया ।
समापन समारोह का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुआ ।