केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के कर्मचारियों के बीच खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नोडल एजेंसी केंद्रीय राजस्व खेल और सांस्कृतिक बोर्ड (सीआरएससीबी) ने “नॉर्थ जोन स्पोर्ट्स मीट” में फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, क्रिकेट, शतरंज और एथलेटिक्स आदि सहित पंद्रह से अधिक स्पर्धाओं के आयोजन का दायित्व सीजीएसटी और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, चंडीगढ़ जोन को सौंपा है । इस विशाल कार्यक्रम में, उत्तर भारत से 700 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे । इनमें से कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीमों के अंग के रूप में राष्ट्रीय ध्वज धारण करने का गौरव प्राप्त हुआ है ।
- इस विशाल समारोह का उद्घाटन दिनांक 03.02.2023 को प्रातः 9.00 बजे श्री राजेश पुरी, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी जोन, चंडीगढ़ द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर 14, चंडीगढ़ में किया जाएगा । विभिन्न खेलों का आयोजन दिनांक 03.02.2023 और 04.02.2023 को पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस और चंडीगढ़ क्लब, चंडीगढ़ में किया जाएगा ।