सीनियर सिटीजन की बैठक में चला कविताओं का दौर
चंडीगढ़: सीनीयर सिटीजन काउंसिल ने आज अपनी मासिक बैठक सैक्टर 38 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित की। क्राफड के महासचिव डा० अनीश गर्ग इस बैठक के मुख्य अतिथि रहे। संस्था के प्रधान मेजर डी.पी. सिंह जी ने बताया कि लगभग 150 सदस्यों ने इसमें भाग लिया। इस बैठक में कई सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहर के नामी कवियों प्रेम विज, डा० अनीश गर्ग, डा० अश्विनी शांडिल्य और डेज़ी बेदी ने बुजुर्गों पर भावुक रचनाएं प्रस्तुत की। डा० अनीश गर्ग ने “ना जा मंदिर ना मस्जिद ना गिरजा..पगले मां बाप के चरणो में गिर जा..”, प्रेम विज जी ने कहा “दोस्तों लगता है उम्र अब अपना असर दिखाने लगी है” , डेज़ी बेदी ने गा कर कविता सुनाई “खिदमत कर बुजुर्गों की ख़ुदा करामात करता है” , डा० अश्विनी शांडिल्य ने कहा”धरती से आसमां तक उठाती है रोटियां” पेश करके वाहोवाही लूटी। जोगिंदर सिंह जी ने बखूबी मंच संचालन किया। कई बुजुर्गों ने अपनी खूबसूरत कविताएं और गीत प्रस्तुत किये। वी के शर्मा जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।