Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सुधा सॉसाययटी फ़ाउंडेशन , द्द्वारा विश्व दयालुता दिवस ,(World Kindness Day) जो हर साल 13 नवंबर को मनाया जाता है ,के अवसर पर दयालुता (Kindess) को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क होमीओपैथिक चिकित्सा केंद्र का जनता के लिए लोकार्पण किया ।

0
74

सुधा सॉसाययटी फ़ाउंडेशन , द्द्वारा विश्व दयालुता दिवस ,(World Kindness Day) जो हर साल 13 नवंबर को मनाया जाता है ,के अवसर पर दयालुता (Kindess) को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क होमीओपैथिक चिकित्सा केंद्र का जनता के लिए लोकार्पण किया ।
सुधा के चैरमन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने अपने संदेश ने कहा कि सेवा के साथ ही मन में सभी लोगों के प्रति दया भावना रखने का संकल्प भी सभी को लेना चाहिए । हर व्यक्ति की किसी ज़रूरत मंद के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। मानव जीवन के इस भाव को समझते हुए होमीओपैथिक इलाज की व्यवस्था भीमसरिया हॉस्पिटल ,विधान सभा रोड ,रायपुर में की गयी है । इस हॉस्पिटल ने एक चेम्बर मुहैया कर दिया ,जहां प्रतिदिन ४-से ६ बजे तक homeopathy कॉलेज ,रायपुर से डॉक्टर आ कर अपनी सेवा देंगे जो जनता के लिए उपयोगी होगी । क्योंकि आज कल दवाइयाँ बहुत महँगी हो रही है और डॉक्टर भी महँगे हो गए हैं जिससे गरीब जनता को चिकित्सा नहीं मिल रही थी । इस अवसर पर श्री संजय kumar सिंह DIG, CRPF , रायपुर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । सब डॉक्टर और अतिथियों ने इस कार्य की सराहना की ।
Following were honoured on world kindness day by Sudha Society foundation on 13/11/2022 at Bhimseria hospital Raipur by by certificate of appreciation
(1) Dr.MG Naidu for social work in health sector
(2) Dr Yogesh Srivastava RMO , Homeopathy college Raipur for social sector in health sector.
(3) Sh.Harit Goyal, secretary Sapphire green Emperia society Raipur for actively partipating in work related to Residence’s welfare activities
(4)Master Aditya Raj Singh little champion for social work in Environment and other activities
(5)Miss Aaradhya Srivastava for actively participating in cultural activities
विश्व दया दिवस पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा 13/11/2022 को भीमसेरिया अस्पताल रायपुर में प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया
(1) स्वास्थ्य क्षेत्र में सामाजिक कार्य के लिए डॉ. एम जी नायडू
(2) स्वास्थ्य क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र के लिए डॉ. योगेश Srivastava आरएमओ, होम्योपैथी कॉलेज रायपुर।
(3) श्री हरित गोयल, सचिव सफायर ग्रीन एम्पेरिया सोसाइटी रायपुर निवास की कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए
(4) मास्टर आदित्य राज सिंह पर्यावरण और अन्य गतिविधियों में सामाजिक कार्य के लिए छोटे चैंपियन हैं
(5) मिस आराध्या श्रीवास्तव सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए
Thanks n Regards from GK bhatnagar chairman Sudha society foundation Regd
Sapphire green Raipur Chhattisgarh ( www.sudhasesudhar.com) mob no.9818856406