श्रीमती संतोष गर्ग को मिला हरियाणा अवार्ड- 2022
गत दिवस जब श्रीमती गर्ग द्वारा चंडीगढ़ से अपनी कर्मभूमि हिसार में जाना हुआ तब दैनिक भास्कर ऑफिस हिसार ने उन्हें ‘पावरफुल वूमेन ऑफ हरियाणा अवार्ड- 2022’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें दैनिक भास्कर हिसार एडिटर श्री अजय पुरुषोत्तम के द्वारा प्राप्त हुआ।
दैनिक भास्कर की ओर से पिछले दिनों हरियाणा की सशक्त 111 नारियों को समर्पित इस सम्मान की घोषणा हुई थी। आर्ट एंड कल्चर में श्रीमती गर्ग को भी होटल गज़निया, रोहतक में यह सम्मान उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और महाभारत के युधिष्ठिर फेम एवं सुपवा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री गजेंद्र सिंह चौहान जी के कर कमलों द्वारा प्राप्त होना था परंतु किन्हीं कारणों परिस्थितियाँ अनुकूल न होने के कारण वह वहां पहुंच नहीं पाई और अब हिसार यूनिट द्वारा यह सम्मान उन्हें दिया गया।
दर्जनों सांझा संकलनों में प्रकाशित होने के अतिरिक्त श्रीमती गर्ग की अब तक काव्य, लघुकथा, बाल उपन्यास, डायरी व अध्यात्म आदि विभिन्न विधाओं पर 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत श्रीमती गर्ग इससे पहले भी महादेवी वर्मा कविता गौरव सम्मान, ‘शब्द कोविद सम्मान’ नागपुर से, लघुकथा स्वर्ण सम्मान-2017 गुरूग्राम से, साहित्य सम्मेलन शताब्दि सम्मान’ पटना से गोवा की गवर्नर मृदला सिन्हा के कर कमलों द्वारा व कोरोना योद्धा आदि अनेकानेक सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।
इस अवसर पर पंचकूला के उपन्यासकार लाजपत राय गर्ग, राष्ट्रीय कवि संगम के महासचिव श्री अनिल शर्मा चिंतक भी उपस्थित थे।