होली हार्ट प्रीपेरटरी स्कूल एवम डीपीएसजी पालम विहार और एमसीजी के नेतृत्व में ‘गुड मोर्निंग गुरुग्राम’ अभियान : नई कॉलोनी
“स्वच्छ गुरुग्राम, स्वस्थ गुरुग्राम” की दिशा में एक पहल के रूप में होली हार्ट प्रीपेरटरी स्कूल एवम डीपीएसजी पालम विहार ने एक कार्यरत अभियान, ‘गुड मॉर्निंग गुरुग्राम’ के अगले चरण का आयोजन किया। इस अभियान की शुरुआत एमसीजी गुरुग्राम के सहयोग से की गई थी जिसको आगे बढ़ाए जाने के क्रम में ‘नई कॉलोनी वार्ड १५ ‘ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके शुरुआत जॉइंट कमिश्नर “स्वच्छ भारत मिशन गुरुग्राम” डॉक्टर नरेश शर्मा ने अपने अमूल्य शब्दों से की । यह कार्यक्रम आगे भी गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग दिनों में आयोजित किया जाएगा। यह पहल डीपीएसजी सोसाइटी द्वारा सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जनकल्याण की भलाई के लिए समाज के साथ हाथ मिलाना है।
इस कार्यक्रम के कुछ मुख्य आकर्षण स्कूल योग प्रशिक्षक द्वारा योग सत्र, विद्यालय की नृत्य शिक्षिका द्वारा ज़ुम्बा सत्र , डीपीएसजी पालम विहार के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा हौली हार्ट की बच्चों द्वारा किया गया देश भक्ति की गीत पे किया गया मनमोहक निर्त्य थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ परिवेश के महत्त्व , प्लास्टिक मुक्त शहर और अच्छे स्वास्थ्य के लाभ के विषय में जागरूकता पैदा करना था। इसमें होली हार्ट प्रीपेरटरी स्कूल की छात्रों ने देशभक्ति गीत पे शानदार नृत्य प्रदर्शन किया एवम डीपीएसजी पालम विहार के छात्रों ने स्वछता पे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण की साथ हुआ जिसमे बच्चो को उनके उत्क्रिस्ट प्रदर्शन की लिए दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेश शर्मा जॉइंट कमिश्नर “स्वच्छ भारत मिशन गुरुग्राम”, श्री मति सीमा पाहुजा वार्ड काउंसलर
कार्यक्रम का समापन नुक्कड़ नाटक के छात्रों को उनकी प्रस्तुती कला हेतु प्रमाण पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गण योग गुरु गोपालजी तथा श्री विकास गाँधी, डायरेक्टर होली हार्ट स्कूल थे। श्री विकास गांधीजी ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा अपने व्यक्तव्य में पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्यों की चर्चा की । विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती श्रीविद्या श्रीधर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक नेक काम के लिए डीपीएसजी एसएल का सहयोग किया।