वैश्य समाज के सभी अग्रक्रांति वीरों को नमन करता हूँ , हमें इतिहास ग़लत पढ़ाया गया – श्री ओमप्रकाश धनखड जी
यह पूरे हरियाणा में पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में वैश्य बंधु जुड़े है , यह अग्रसमागम नही अग्रमहाकुंभ है – श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी
मुख्य अतिथि श्री धनखड जी से निवेदन किया कि आगामी निगम चुनाव गुरुग्राम में मिलें वैश्य समाज को 5 टिकटें – नवीन गोयल
गुरुग्राम के सेठों के इतिहास पर निकालेंगे एक पुस्तक -नवीन गोयल
बाव जी रामनिवास मंगला जी के नेतृत्व में एक कमेटी बना कर करेंगे महाराजा अगरसेन चौक का बहुत भव्य नवीनीकरण – नवीन गोयल
सभी अग्र संस्थाओं के संयुक्त तत्वधान में आयोजित अग्र समागम में एक साथ 10000 अग्रबंधुओं ने बोला महाराजा अगरसेन जी की जय
नासिक का ढोल व कार्यक्रम में युवाओं का बड़ी संख्या में पार्टिसिपेशन बना चर्चा का विषय
महिलाओं ने राजस्थानी व हरियाणवी नृत्य कर लगाएँ चार चाँद
अतिथियों के बांधी गयी बादशाहपुर की पगड़ी
कार्यक्रम में एक विडीओ व प्रदर्शनी के माध्यम से वैश्य समाज की नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के अग्र क्रांतिवीरों के इतिहास से रूबरू कराया।
पूरी आयोजन टीम के तरफ़ से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश धनखड जी व कार्यक्रम अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी व आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का व अलग अलग कोने से आए हुए सभी अग्र बंधुओं का हार्दिक आभार।
पूरी आयोजन समिति का मुझे कार्यक्रम का संयोजक बनाने के लिए धन्यवाद