‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ ॐटीम ने सम्मानित किया।
नई दिल्ली,22 सितंबर।
‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ की नेतृत्वकर्ता व सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना व स्कैटर् सुश्री सोनी चौरसिया ने नई दिल्ली में
हरियाणा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा देश के 13 राज्यों के 100 शहरों व 10,000 गावों से गजरेगी। यात्रा का मूल उद्देश्य जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
संवाददाता सम्मेलन को
श्री विक्रांत खंडेलवाल
भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री, श्रीमति रश्मि राय संस्थापक व निर्देशक
ॐटीम , उप प्रधान हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन विंटर ओलंपिक गेम्स , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस, दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह सोलंकी व
सचिव विजय केसरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
श्री विक्रांत खंडेलवाल जी,
भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री ने सभी सुश्री सोनी चोरासिया, डोगरा जी, व गौरी राय जी को पटका व मोती की माला पहना कर सम्मानित किया ओर अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग की पूरी टीम को , जो यह यात्रा देश के 13 राज्यों के 100 शहरों व 10,000 गावों से गजरेगी को शुभकमाए दी।
श्रीमती रश्मि राय
संस्थापक व निर्देशक
ॐटीम , वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा आइस स्केटिंग एसो० , विंटर अलिम्पिक गेम ने हरियाणा भवन दिल्ली में अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा की टीम से मुलाक़ात कर सम्मानित किया ओर शुभकामना संदेश दिया। प्रेस कोनफ़्रेस में बताया कि
आप सब से मिलकर मन प्रफुल्लित हो गया। आज के युवाओ में रोलर स्केटिंग के प्रति लगन ओर आपकी टीम वर्क खेल को नई ऊँची में ले जा रहा है।
“ये तो बस शुरुआत है
आपको आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है लक्ष्य कई
तुमको इतिहास रचाना है।”
गौरी राय, इंटर्नैशनल आइस स्केटर खिलाड़ी ,सह-संस्थापक व सह-निर्देशक, ॐटीम ने बताया कि वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा
27 सितंबर से 25 दिसंबर तक कश्मीर से कन्या कुमारी तक 5000 किलोमीटर लंबी ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ आयोजित की जा रही है। ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ मे 12 स्कैटर्स भाग लेने जा रहे हैं।
‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ के संयोजक व वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश डोगरा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण यात्रा होगी और यात्रा के सभी सदस्य पूर्णतया उत्साहित हैं। यह यात्रा अप्रत्याशित रूप से अभूतपूर्व होगी और सदैव प्रेरणीय रहेगी।
उल्लेखनीय है कि ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ में शामिल
स्कैटर्स में यात्रा की नेतृत्वकर्ता सुश्री सोनी चौरसिया, मानसी राय, राधा पाल, सुप्रिया सिंह, अंकिता शर्मा,अदिति यादव, पुष्पा भारती, विवेक डोगरा,संकेत डोगरा, कार्तिकेय चौरसिया व प्रकाश शामिल हैं। यात्रा दल में यात्रा के संयोजक व बाईक पायलेट राजेश डोगरा, बाईक पायलेट अजय चौरसिया, दल सहायक श्यामचंद्र चौरसिया,
दल सहायक मधु चौरसिया व दल सहायक नीरू डोगरा शामिल हैं।
यात्रा दल में जनसंपर्क संयोजक के रूप में शशी रंजन व अभिषेक पांडे व चालक रणजीत शामिल हैं।
‘एक भारत -श्रेष्ठ भारत’ के श्रेष्ठ दर्शन का अनुसरण किए जाने की दिशा में कश्मीर से कन्या कुमारी तक आयोजित की जाने वाली ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ से जनसामान्य मे पर्यावरण सरंक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
का संचार होगा।
ॐ टीम की तरफ से आपको जीवन में सफल होने की शुभकामनाये ।आपकी यात्रा मंगलमय व सफल हों। आने वाली नवरात्रि २०२२ व दीपावली २०२२ के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना ।