Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सारा दिन होने वाली भारी बारिश भी आस्था के आगे पड़ गई कमजोर.. उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

0
63

सारा दिन होने वाली भारी बारिश भी आस्था के आगे पड़ गई कमजोर.. उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
भगवान परशुराम मंदिर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, केएफटी एमडी/ समाज सेविका आभा बांसल और आप पार्टी पंजाब स्पोक्सपर्सन ने की शिरकत, फूलों की वर्षा के लिए स्पेशल लाए गए दो किवंटल फूल

मोहाली 25 सितंबर ( )। मोहाली में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बावजूद भी आस्था के आगे बारिश उस समय कमजोर हो गई जब भगवान परशुराम मंदिर में श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा कार्यक्रम में सभी मुख्यातिथियों और विशेष अतिथियों ने अपने निर्धारित समय पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा को चार-चंाद लगा दिए और तय समयानुसार धार्मिक कार्यक्रम पूरी श्रद्वा-भाव एवम पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवम वर्तमान भाजपा नेता बलबीर सिंह सिद्वू, आम आदमी पार्टी के पंजाब स्पोक्सपर्सन मलविंदर सिंह कंग और केएफटी की एमडी एवम प्रसिद्व समाज सेविका मैडम आभा बांसल ने शिरकत किया। इस दौरान सभी अतिथियों और उनके साथ आने वाले विशेष अतिथियों में पार्षद कमलजीत सिंह बन्नी,पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ऋसभ जैन, गौरव जैन,इन्द्रजीत सिंह ढिल्लों, इन्द्रजीत सिंह खोखर, मीडिया जगत के सीनियर पत्रकार के अलावा विभिन्न समाज सेवी एवम मंदिरों के पदाधिकारियों ने शिरकत किया और आरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर फार्मर कमांडेंट वी.के. वैद, नवल किशोर शर्मा, जसविंदर शर्मा, सुखविंदर दत्त, शिव सरण शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा,प्रिंसीपल एस सी वोहरा,मैडम हेमा गेरौला समूची संकीर्तनी मंडली ने अतिथियों का स्वागत किया और कथा वाचक डा. रमनीक जी महाराज के हाथों से अतिथियों को सम्मानित करवाया। इस मौके पर सभी अतिथियों को भगवान परशुराम की प्रतिमा भी भेंट के रूप में प्रदान की गई। इसके अलावा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रद्वालुओं और अतिथियों के साथ भगवान श्री कृष्ण-रूकमणि के विवाह मौके पर मंगवाए गए दो किवंटल फूलों की होली और वर्षा करके कार्यकम में जम कर थिरके। इस मौके आए हुए सभी अतिथियों ने श्रद्वालुओं पर भगवान की अपार कृपा बनाए रखने और कथा में जो ज्ञान की बातें सीखी हैं पर अमल करने और अपने जीवन में लाने की अपील भी की। अतिथियों ने भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में आयोजित सप्ताहिक श्री मद् भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंच कर वहां के ईश्वरीय वातावरण को अनुभव करके अपने आपकों आयोजकों का बहुत आभारी तथा भाग्यशाली बताया। इसके मौके पर कथा के बाद श्रद्वालुओं के अटूट भंडारा भी लगाया गया।

फोटो कैप्शन: भगवान परशुराम मंदिर में आप नेता मलविंदर सिंह कंग फूलों से भगवान श्री कृष्ण पर वर्षा करते एवम पूर्जा-अर्चना में शिरकत करते व आए हुए अतिथियों को सम्मानित करती मंदिर कमेटी के पदाधिकारी।