शीर्षक: सेक्टर 17 पंचकूला के बाहर पढ़ रहे बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया।
नारी स्वाभिमान मंच की सभी महिलाओं ने मिलकर सेक्टर 17पंचकुला के मंदिर के बाहर पढ़ रहे बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया । बच्चों के चेहरे अपने मध्य इतने सारे शिक्षिक पाकर खुशी से फूलो की तरह खिल उठे। कार्यक्रम का आरंभ ओम की ध्वनि से हुआ। बच्चों ने शिक्षिको का मनोरंजन सुंदर गीत और कविताओं द्वारा किया। अपना उपहार रूपी प्यार और सम्मान वहां उपस्थित शिक्षकों को दिया।
सभी शिक्षकों ने भी बच्चों से मिलकर गर्व का अनुभव किया।
बच्चों से ज्ञान को बढ़ाने वाले सवाल जवाब किए गए किसी बच्चे ने कविता किसी ने डांस करके अपनी खुशी जाहिर की नारी स्वाभिमान मंच की सुनीता गर्ग, रेखा अग्रवाल रेणुअब्बी रेनू , उषा चौहान, अनीता गोयल, गरिमा गर्ग, शालिनी जी, दर्शना जी, सीमा करणी, किरण शर्मा, शिवानी मनोचा शालू मैम के साथ और भी बहुत सी महिलाएं थी सभी ने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए इन बच्चों के साथ समय बिता कर बहुत ही खुशी का अनुभव किया सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए खाने का सामान दिया गया बच्चे भी यह सब चीजें पाकर बहुत खुश हुए🙏