Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कर्नल गुरसेवक सिंह पर पूर्व प्रशासक बी पी सिंह बदनोर के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप

0
205

कर्नल गुरसेवक सिंह पर पूर्व प्रशासक बी पी सिंह बदनोर के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया
सार्वजनिक पार्क किसी की जागीर नहीं : सुखविंदर सिंह

चण्डीगढ़ : मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स कैटेगरी एक के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह पर स्थानीय निवासी सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि कर्नल गुरसेवक सिंह ने उनके घर के सामने मौजूद पार्क में गैर कानूनी तौर पर पूर्व राज्यपाल पंजाब व प्रशासक चंडीगढ़ बी पी सिंह बदनोर के नाम के साथ अपना नाम जोड़ते हुए पार्क में पत्थर लगा दिया है।
सुखविंदर सिंह व मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स के कई गणमान्य नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कर्नल गुरसेवक सिंह ने मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स के पार्कों रखरखाव के लिए आए हुए फंड में से ज्यादा हिस्सा अपने घर के सामने मौजूद पार्क के रख रखाव पर खर्च किया ।
इसका नतीजा यह रहा कि मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स के अन्य पार्क रखरखाव से वंचित हो गए और इन का बुरा हाल है । मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स  केटेगरी 4 के अध्यक्ष तलविंदर सिंह का आरोप है कि कर्नल गुरसेवक सिंह अपने  घर के सामने पार्क में अन्य को बैठने तक नहीं देते।  इस को लेकर यहां आये दिन विवाद होते रहते हैं। गुरसेवक सिंह ने पार्क में मौजूद हट को आरडब्लूए कैंप ऑफिस के तौर पर तबदील कर दिया है। इससे जनसामान्य के पार्क को व्यक्तिगत जायदाद के तौर पर बदल दिया गया है।
मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स की कैटिगरी दो के अध्यक्ष जी.एस. बराङ ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि गैर कानूनी तौर पर कर्नल गुरसेवक सिंह ने पूर्व प्रशासक बी पी सिंह बदनोर के नाम के साथ अपना नाम जोड़कर जो पट्टी लगाई है उसे हटाया जाए।
तलविंदर सिंह, अध्यक्ष कैटेगरी फोर मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स, गुरविंदर सिंह बराड़, अध्यक्ष कैटेगरी टू मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स और सरदार सुखविंदर सिंह निवासी मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स ने चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत भेजकर पार्क में मौजूद मौजूद नाम की पट्टी  पत्थर और बोर्ड हटाने की मांग की है। इन सभी नेताओं ने प्रशासन से मांग की है की यह गैर कानूनी काम करने के लिए कर्नल गुरसेवक सिंह के खिलाफ नगर प्रशासन बनती कार्रवाई करे।
[89689 70953]

 Misutilisation of position and funds by RWA -MHC President and Duplex MHC President

Chandigarh ….. All funds for maintaining the parks are handed over to these two Presidents of MHC,Manimajra ,Sector 13 ,Chandigarh but more than 50% of these funds are consumed by them for maintaining their own one park each ,which is in front of their houses. Sardar Sukhvinder Singh general secretary of senior citizen association MHC, alleged and demanded for action from Chandigarh administration.

Sr. Sukhvinder Singh said the gross difference can be judged by any one visiting these two parks.These two parks have become private and personal parks ,being used as their camp offices ,board to this effect being displayed blatantly.

One of the park has even constructed plaque eulogising himself in gross violation of converting public park into private one.

By laws of RWA have been amended to suit the dictatorial continuance as RWA President for all times to come; one is President for 27 years and the other following suit with 10 years with aim to continue for ever.

In nutt shell no room for change as the system / laws and bye laws made to stop any change seeker to enter.

It is requested to order an enquiry into the above to facilitate change in this dictatorial set up so that real progress can be started for one and all and not confined to the areas of the Presidents of these two associations.

RWA-MHC President Col Gursewak Singh (retd) has now  started to vent out his frustration on Public platforms and in press by making irresponsible , misleading, mischivious and unsubstantiated statements.

“Municipal corporation was acting arbitrarily and disturbing the “neighborhood park maintenance ” scheme by taking away parks well maintained by RWAs and giving the same to new or defunct RWAs “.