उमेश घई बने क्राफ्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन
आरडब्ल्यूए’ज़ का शहर के विकास में अहम योगदान : उमेश घई
चण्डीगढ़ : जाने-माने कॉर्पोरेट लीडर व आर्ट ऑफ लिविंग, चण्डीगढ़ के चेयरमैन, रियल एस्टेट पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उमेश घई चंडीगढ़ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अंब्रेला बॉडी क्राफ्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। नियुक्ति के बाद ढाई ने यहां जारी अपने व्यक्तव्य में कहा कि आरडब्ल्यूए’ज़ का शहर के विकास में अहम योगदान रहता है क्योंकि वे जमीनी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों के समक्ष उठातीं हैं।
गौरतलब है कि उमेश घई पिछले 25 वर्षों से रियल एस्टेट पत्रकारिता व कारपोरेट जगत में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उमेश घई शुरू से ही कॉर्पोरेट घरानों में लीडर की भूमिका में नजर आते रहे हैं। वह लंबे समय तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के स्थानीय चेयरमैन भी रहे हैं। कॉर्पोरेट के साथ-साथ लोकसेवा उनमें कूट-कूट कर भरी हुई है, इसीलिए पिछले 3 सालों से क्राफ्ड के जनरल सेक्रेटरी के रूप में उन्होंने चंडीगढ़ वेलफेयर एसोसिएशन व प्रशासन के बीच में एक कड़ी का किरदार निभाया है। वर्तमान में उमेश घई उत्तर भारत के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट अम्बिका ग्रुप से जुड़े हुए हैं।