प्रसिद्ध फोटो आर्टिस्ट नीतू कटियाल ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी चंडीगढ़ की प्रधान चुनी गईं ।”
*
चंडीगढ़, दिनांक 27 मई। ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसायटी(तपस) के वार्षिक चुनाव गत दिनों संपन्न हुए जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटो कलाकार नीतू कटियाल को संस्था का प्रधान चुना गया। नई कार्यकारिणी के सदस्य इस प्रकार हैंः प्रधान – नीतू कटियाल, उपप्रधान – प्रवीण जग्गी, महा सचिव – प्रशांत वर्मा, प्रेस सचिव- हेमंत चौहान, कोषाध्यक्ष – सतीश वर्मा, संयुक्त सचिव – बीके जोशी एवंम अनुज जैन कार्यकरणी सदस्य। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा प्रख्यात फोटोग्राफर दीप भाटिया को तपस का दोबारा सलाहकार मनोनीत किया गया जबकि इमिनेंट छायाकार विनोद चौहान को पैटर्न बनाया गया है।
तपस द्वारा अयोजित इस वार्षिक बैठक में 2022-23 में होने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे राष्ट्रीय फोटोग्राफी सलोन तथा सदस्यों की वार्षिक फोटो प्रदर्शनी ‘दृष्टि’ के आयोजन से संबंधित चर्चा की गई। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान नीतू कटियाल ने बताया कि उनका प्रयास इस क्षेत्र में फोटोग्राफी आर्ट को प्रमोट करने के लिए विभिन्न किस्म के प्रोग्राम जैसे फोटो वाक, छाया कार्यशालाओं व फोटोग्राफी से संबंधित टूर यात्राओं का आयोजन करने पर रहेगा। जिसके लिए शीघ्र ही उप-समितियां का गठन भी किया जाएगा।
तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान ने बताया कि करोनाकाल के दौरान भी तपस द्वारा ऑनलाइन कार्यशालाओं व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा। यहां यह उल्लेखनीय है कि यह संस्था पिछले सात वर्षों से इस क्षेत्र में फोटोग्राफी कला को प्रोत्साहन करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान संस्था ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनीओं व फोटो-प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है जिनके निर्णयक मंडलों में कई विश्व प्रसिद्ध फोटो कलाकार भी आमंत्रित किए गए थे। नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में फिजिकल फोटोवॉक व वर्कशॉप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।